featured Breaking News देश

बीजेपी नेता तेवतिया पर हमले के चारों आरोपी गिरफ्तार

bjp बीजेपी नेता तेवतिया पर हमले के चारों आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी और बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर गुरुवार (11 अगस्त) को हुए जानलेवा हमले में यूपी एसटीएफ और गाजियाबाद पुलिस ने आज 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार यह चारों आरोपी भाड़े के शूटर बताए जा रहे हैं। हालांकि, मामले का मुख्य आरोपी मनीष और मनोज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

bjp

आपसी रंजिश के चलते हमला होने की आशंका:-

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए जानलेवा हमले का कारण पुरानी रंजिश है जिसके चलते उन पर 11 अगस्त को हमला किया गया।

– सूत्रों के मुताबिक, बृजपाल पर हुआ यह हमला 10 साल पहले फरीदाबाद में हुए एक हत्या के मामले का बदला लेने के लिए किया गया था।

– इसी रंजिश में बृजपाल पर यह हमला आरोपी मनोज ने भाड़े के शूटरों से करवाया था।

– इन्हीं चारों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

– इससे पहले पुलिस ने बागपत में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुनीता हसनपुरिया को भी हिरासत में लिया था।

– पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चारों आरोपियों में राम सिंह, राहुल, जितेंद्र और निषाद शामिल हैं।

– इनमें से तीन मनोज और मनीष के दोस्त बताये जा रहे हैं।

– इससे पहले भी कई बार बृजपाल पर हमले की साजिश रची गई थी।

बता दें कि बीजेपी नेता तेवतिया पर 11 अगस्त की शाम को गाजियाबाद के मुरादनगर में एके-47 से हमला हुआ था। उन्हें ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी गई थी। गंभीर रुप से जख्मी तेवतिया का इलाज इस समय नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

Related posts

उत्तराखंड में पेयजल कर्मियों ने किया 16 जनवरी से आंदोलन का ऐलान

Rani Naqvi

ये हैं सोनम की शादी के 5 बेस्ट वीडियोज, देखिए VIDEOS

rituraj

लखनऊ: पार्टी से निष्कासित होने पर लालजी वर्मा का बड़ा बयान, इस नेता पर लगाया आरोप

Shailendra Singh