Breaking News यूपी

पंचायत अध्यक्ष चुनाव में फिर बीजेपी ने मारी बाजी, एक और प्रत्याशी निर्विरोध विजयी

Bharatkhabar 29 06 7 पंचायत अध्यक्ष चुनाव में फिर बीजेपी ने मारी बाजी, एक और प्रत्याशी निर्विरोध विजयी

बहराइच: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। इसी का परिणाम है कि एक और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। मामला बहराइच का है, जहां से सपा उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस ले लिया।

बीजेपी की मंजू सिंह ने मारी बाजी

बहराइच जिले में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में इस बार मंजू सिंह को मैदान में उतारा था। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सपा और भाजपा के बीच टक्कर देखी जा रही थी। सपा ने इसे और आसान बना दिया। उनके उम्मीदवार ने नाम वापिस ले लिया और बीजेपी के लिए मैदान साफ हो गया।

सपा प्रत्याशी नेहा अजीज का नाम वापिस

बहराइच में सपा ने नेहा अजीज को मैदान में उतारा था, मंगलवार को नाम वापिस लेने के आखिरी दिन था। नेहा अजीज ने पंचायत अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी से नाम वापिस ले लिया। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रदेश में बीजेपी के एक और उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की। बता दें कि चुनाव 3 जुलाई को होना है, इसी दिन मतगणना भी होगी। इसके पहले भी शाहजहांपुर, पीलीभीत और सहारनपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अब बीजेपी के 21 निर्विरोध प्रत्याशी आगे बढ़ चुके हैं।

Related posts

ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

shipra saxena

उम्मीद की नई किरण लेकर आया एकदिन में स्वस्थ होने वालों का यह आंकड़ा

sushil kumar

रैली में जनता के समक्ष फूट-फूटकर रोईं जयाप्रदा, बोलीं मैं ‘अब बदल गई हूं’

bharatkhabar