Breaking News #Meerut featured देश यूपी वीडियो

मायावती के बयान पर योगी का पलटवार: महागठबंधन का भरोसा अली में तो भाजपा का बजरंगबली में

Yogi adityanath up cm मायावती के बयान पर योगी का पलटवार: महागठबंधन का भरोसा अली में तो भाजपा का बजरंगबली में

मेरठ। प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है पार्टियों के कद्दावरों ने प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक दी है, धार्मिक और जातिगत आकड़ेबाजी के आधार पर पार्टियां अपनी-अपनी गोटियां सेट करने में लगी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महागठबंधन का भरोसा अली पर है तो हमारा भरोसा बजरंगबली पर है……

पिछले दिनों देवबंद में हुई गठबंधन की रैली में मायावती ने खासतौर पर मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे अपना वोट बंटने ना दें और केवल गठबंधन के लिए ही वोट दें। मायावती के इसी बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कहा था कि इस बयान से उन्होंने कांशीराम और बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया है। योगी ने कहा है, ‘देवबंद रैली में मायावती ने कहा था कि उन्हें मुस्लिम वोट चाहिए। मैं कहना चाहता हूं कि अगर एसपी-बीएसपी और कांग्रेस को अली पर भरोसा है तो हमें भी बजरंगबली पर भरोसा है। वे इसबात को मान चुके हैं कि बजरंगबली के अनुयायी उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें पश्चिमी यूपी की भी आठ सीटें शामिल हैं। इन आठ सीटों पर गठबंधन की ओर से चार पर बीएसपी, दो पर एसपी और दो पर आरएलडी चुनाव मैदान में हैं। 2014 में ये सभी सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं।

मायावती पर किया पलटवार

बताते चलें कि मायावती ने देवबंद की रैली में अपने भाषण में कहा था, ‘मैं खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आपको भावनाओं में बहकर, रिश्ते-नातेदारों की बातों में आकर वोट बांटना नहीं है, बल्कि एकतरफा वोट गठबंधन को ही देना है।’ आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से प्रचार अभियान के दौरान जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र आदि के नाम पर ऐसी भावनात्मक अपील करने से बचने को कहा है, जिससे समाज में भेदभाव और तनाव फैलता हो।

Related posts

ठीक हुआ दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज, बिजनेसमैन ने बताया इस वायरस को झेलने का अपना अनुभव

Rani Naqvi

आयु‍ निर्धारण को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसला, इसे बताया पहला साक्ष्‍य

Shailendra Singh

MP News: ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि को बचाने के प्रयास लगातार जारी, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई

Rahul