featured देश

शिवसेना के साथ सुलह की आस में है भाजपाः उद्धव ठाकरे

Uddahav शिवसेना के साथ सुलह की आस में है भाजपाः उद्धव ठाकरे

मुम्बई। महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा से अलग हुई शिवसेना का अब मानना है कि भाजपा को अब अपनी भूल पर पछतावा है और पार्टी लगातार शिवसेना से दोबार संबंध स्थापित करने की आश में है, लेकिन पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि आगामी बीएमसी चुनाव के बाद शिवसेना भाजपा से गठबंधन नहीं करना चाहेगी। ठाकरे ने कहा है कि भाजपा लगातार फिर से दोस्ती के प्रयास में है।

Uddahav शिवसेना के साथ सुलह की आस में है भाजपाः उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि अमित शाह कहते हैं कि बीएमसी चुनाव दोस्ताना मैच है। उसका बस यह मतलब है कि भाजपा को अपनी गलती का अहसास हो गया है। वह समझ गई है कि उसने गलत कदम उठा लिया है और उसके लिए मुम्बई वासियों के गुस्से से लडना मुश्किल है। वह अपनी पार्टी के मुखपत्र में एक साक्षात्कार में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। आपको बता दें कि शाह ने रविवार को कहा था कि शिवसेना के साथ कोई मतभेद नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लडने के पार्टी के फैसले से गठबंधन को कोई नुकसान नहीं पहुंचने जा रहा है।

उद्धव ने कहा, लेकिन मैं क्यों अब उससे (भाजपा से) समझौता करूं। जब मैंने उसके दिमाग के बुरे विचार देख लिए हैं तो मैं क्यों उससे गले लगूं। कोई समझौता कभी नहीं होगा। यह संभव नहीं है। मैं अब दृढ़ हूं। यदि मैं दृढ़ नहीं होता तो मैंने यह घोषणा नहीं की होती कि मैं भविष्य में अपनी पार्टी के लिए नया रास्ता ढूंढ़ रहा हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र में भाजपा से समर्थन वापस लेंगे तो उन्होंने कहा, मुझे उसके बारे में सोचना पड़ेगा।

Related posts

दिल्ली में 8 साल की बच्ची का शव मिला, पास में रखी थी कुल्हाड़ी

bharatkhabar

मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुदनौथ ने कोरोना के कहर के बीच भारत से मिली चिकित्सा आपूर्ती के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद

US Bureau

राजपथ परेड: राम मंदिर वाली झांकी ने मारी बाजी, UP की झांकी को मिला पहला स्थान

Aman Sharma