featured देश

विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ रही है भाजपाः अरुण जेटली

Arun विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ रही है भाजपाः अरुण जेटली

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उसी के जरिए भाजपा प्रदेश में जनता का दिल जीतना चाहती है, इसके साथ ही जेटली ने बीजेपी पर मतों के ध्रुवीकरण के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

Arun विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ रही है भाजपाः अरुण जेटली

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि हमारा प्रदेश में चुनावी मुद्दा बस विकास है जिससे जनता खुश भी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में बीजेपी कोई भेदभाव नहीं करती। सबका साथ सबका विकास पार्टी का मूलमंत्र है । तीन तलाक के बारे में पूछे सवाल के जवाब में केन्द्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि पर्सनल ला ऐसा होना चाहिए जो संवैधानिक मान्यताओं का उल्लंघन नहीं करे।

विरोधियों पर वार करते हुए जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को डर था कि उससे उत्तर प्रदेश में कुछ भी नहीं हो सकता था तो उन्होंने सपा सरकार से गठबंधन कर लिया, हालांकि लोगों को इस बारे में सारी जानकारी है और अब जनता जान चुकी है कि इस गठबंधन के पीछे मकसद क्या है?
भारत खबर

Related posts

प्रदेश सरकार में बड़े आपरेशन की अटकलों पर राधा मोहन सिंह ने लगाया विराम,कहा सबकुछ ठीक

sushil kumar

अमरिंदर सरकार कर रही पंजाब की जनता को गुमराह: बादल

lucknow bureua

उत्तराखंड की सीमा में बिना इजाजत खुसने वाले 2 लोग गिरफ्तार

Rani Naqvi