नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश बीएच लोया की मौत के मामले में जांच की मांग करते हुए बीजेपी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के माध्यम से न्यायपालिका पर हमला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि उदास और दु:खद! बीजेपी ने आरएसएस कार्यकर्ताओं के माध्यम से न्यायपालिका पर हमला किया। पूरा ‘राष्ट्र’ चाहता है कि वरिष्ठतम न्यायाधीशों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल किया जाए। ‘लोकतंत्र’ खतरे में है। इसके लिए बीजेपी सरकार को गड़बड़ी और ध्रुवीकरण करने की बजाय रिवोल्यूशन में मदद करनी चाहिए।

बता दें कि जज बीएच लोया के बेटे अनुज ने रविवार को मीडिया से कहा था कि उन्हें पिता की मौत को लेकर किसी तरह का ‘संदेह नहीं’ है और उनके परिवार का किसी पर आरोप नहीं है। कांग्रेस के अनुसार न्यायपालिका के एक जज की मृत्यु के बारे में परस्पर विरोधाभासी बयान सामने आये हैं जो अपने आप जांच की मांग करते हैं। देश भी चाहता है कि इसकी जांच हो। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ कांड के ट्रायल जज बीएच लोया की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य सभी दस्तावेज उच्चतम न्यायालय को आज सौंप दिए।