featured यूपी

जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बना ली रणनीति, जानिए क्या है योजना

AS 9 जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बना ली रणनीति, जानिए क्या है योजना

लखनऊ: चुनाव लड़ने में भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा देती है। आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। भाजपा ने अपनी नीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है।

60 जिला पंचायत अध्यक्ष पर दांव

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव 3 जुलाई को संपन्न होगा, इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो रही है। भाजपा सहित सभी राजनीतिक दल चुनाव में अपने प्रत्याशियों पर पूरी मेहनत लगा रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश के 60 जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए एक अलग रणनीति बनाई गई है, इसी के आधार पर प्रत्याशियों का नामांकन होगा और आने वाले चुनाव में पार्टी उतरेगी।

निर्दलीय और बागियों पर विशेष जोर

ऐसे लोग जिनकी क्षेत्र में पकड़ है और वह अपनी पार्टी से बागी हो चुके हैं, उन्हें अपनी पार्टी में भाजपा शामिल करेगी। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मैदान में भाजपा के टिकट पर उतारा जा सकता है। इतना ही नहीं, नामांकन प्रक्रिया के दौरान सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया जाएगा।

Related posts

बिहार सरकार ने जारी किया नया फरमान, सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों को हो सकती है मुश्वित

Aman Sharma

Ruk Jana Nahi Yojana के तहत परिक्षा परिणाम जारी

Trinath Mishra

उत्तराखंड : अभी नहीं होगा धामी मंत्रिमंडल का विस्तार, इन विधायकों को लगा झटका

Rahul