Breaking News यूपी

बीजेपी ने विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है: अखिलेश यादव

akhilesh yadav 13 बीजेपी ने विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है: अखिलेश यादव

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सदन में उठाए जाने के लिए मुद्दों पर चर्चा की गई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी को निशाने पर लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को निराश कर दिया है। इसने देश के विकास के ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। बीजेपी की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है।

सपा सरकार में थी यूपी की जीडीपी 10 फीसदी

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार ने जनता को पूरी तरह निराश किया है। उन्होंने सवाल किया कि योगी सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र को अब तक लागू नहीं किया है। इसका जवाब उन्हें देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में जब सपा की सरकार थी तो जीडीपी 10 फीसदी थी। बीजेपी की सरकार आने के बाद यह पांच फीसदी हो गई है।

नौजवान हताश

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नीतियों से देश और प्रदेश का युवा पूरी तरह निराश हो चुका है। रोजगार के अवसरों को खत्म कर दिया गया है। महंगाई चरम पर है। लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। भ्रष्टाचार पूरी तरह से फैल गया है। इन सबके बीच बीजेपी सरकार की कोशिश है कि इन सब मुद्दों पर जनता के विद्रोह को दबाया जा सके।

जलशक्ति मिशन घोटाले की जांच रिपोर्ट नहीं आई

पूर्व सीएम ने कहा कि योगी सरकार में घोटालों की बारिश हो रही है। जलशक्ति मिशन घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का विकास की योजनाओं में कोई खास रुचि नहीं दिखाई दे रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। कोरोना के गंभीर संकट में बीजेपी सरकार का फेल्योर सबने देखा है। लोग बेमौत मारे गए हैं। बीजेपी सरकार लगातार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है।

भाजपा की चालाकी से सावधान रहना है

अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी की चालाकी से जनता का सावधान रहना होगा। जनता को सचेत करने की जिम्मेदारी समाजवादियों को उठानी होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय को दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन, आज की तारीख में किसानों की स्थिति क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है। अन्नदाताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है जो असहनीय है।

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है। आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि खाली भर्तियों, शिक्षामित्र, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय समेत महत्वपूर्ण मुद्दों का निराकरण करना बीजेपी के बस की बात नहीं है। यह समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद ही होगी।

पिछड़ा और दलित विरोधी एजेंडे पर काम कर रही बीजेपी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। बीजेपी पर उन्होंने दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि इसीलिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। आबादी के अनुसार हिस्सेदारी औश्र भागीदारी तभी दी जा सकती है, जब आपके पास आंकड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट लागू नहीं हो पाई है। बीजेपी सरकार संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का दुष्चक्र रच रही है।

बंगाल-बिहार के चुनावी नतीजों का यूपी पर होगा असर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के चुनाव में पश्चिम बंगाल और बिहार के चुनावी नतीजों का प्रभाव जरूर पड़ेगा। गरीब, कमजोर और वंचित समाज का भरोसा सपा में ही है। किसानों, छात्रों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दों पर सपा की सरकार बनेगी। इन सब मुद्दों पर हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।

Related posts

यूपी चुनाव 2022: BSP का गेंम चेंजर प्लान तैयार, टिकट बंटवारे का फार्मूला भी बदला, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सेना के पास गोला-बारूद की कमी नहीं, सेना की तैयारियों पर कोई संदेह नहीं संसद में बोले जेटली

piyush shukla

UP Accident News: सीतापुर में अनियंत्रित टैंकर ने 20 से अधिक पटरी दुकानों को रौंदा

Rahul