featured Breaking News देश

गरीबों के लिए समर्पित है भाजपा सरकार: पीएम मोदी

pm modi गरीबों के लिए समर्पित है भाजपा सरकार: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार हर राज्य के हर इलाके का विकास करने और बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की पहली प्राथमिकता गरीबी हटाना होनी चाहिए इसलिए भाजपा सरकार ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

राजग सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर ओडिशा के बालासोर जिले में गुरूवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सरकार की नीयत में कोई खोट नहीं है इसलिए लोगों ने हमें अपनाया है। सरकार एक कदम आगे चलती है तो देश दो कदम आगे बढ़ता है। हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है ”।

उन्होंने कहा कि इतनी कड़ी धूप में जनसैलाब को देखकर प्रधानसेवक को ऊर्जा मिलती है। इससे पता चलता है कि हमें जन जन का समर्थन प्राप्त है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि चुनाव जीतने के लिए पार्टियां लालच देती हैं,लेकिन सिर्फ टुकड़े फेंकने से चुनाव जीते जाते हैं और न ही विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिस-जिस राज्य में हमारी सरकार है वहां विकास हो रहा है। ओडिशा में हमारी सरकार नहीं है इसलिए लोगों की हालत देख सकते हैं। इस धरती में भविष्य के भारत के सपने पल रहे हैं। यह जगन्नाथ की धरती है, यहां की जनता ने सरकार को जज्बा दिया है। देश के हर क्षेत्र में संतुलित विकास हो और हर किसी को इसका लाभ मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा की जनता ने दो साल के बाद भी केंद्र सरकार के प्रति अपना विश्वास बनाए रखा है। उनके इसी विश्वास की वजह से सरकार को कुछ नया करने की ताकत मिल रही है। सरकार की डगर-डगर पर अगर किसी को जरूरत होती है तो वो गरीब तबका है। गरीब बीमार होता है तो उसे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, अगर सरकारी अस्पताल सही होगा तभी अच्छा इलाज होगा।’

बच्चों की शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि गरीब के बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी टीचर पर भरोसा करना होता है, लेकिन अमीरों के पास पैसों से सब विकल्प हैं। इसलिए सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर हर योजना तैयार कर रही है।

Related posts

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कार हादसा, राष्ट्रीय स्तर से 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत

Rani Naqvi

गुजरात: पाकिस्तानी नौका से 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद, 6 गिरफ्तार

Rahul

पंजाब ट्रेन हादसाः 60 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने दी सफाई,कहा धुआं में कुछ भी नहीं दिखा

mahesh yadav