Breaking News featured देश

ओवैसी के किले में बीजेपी ने बनाई पकड़, रुझानों में BJP को मिला बहुमत

91696155 2473 461b b6a8 34fd96758368 ओवैसी के किले में बीजेपी ने बनाई पकड़, रुझानों में BJP को मिला बहुमत

हैदराबाद। नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी जान झोंक दी थी। हैदराबाद में चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज थी। हालांकि अब चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिसमें अभी तक भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे दिखाई दे रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए इस बार का मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बढ़ी बढ़त हासिल कर रखी है। सुबह 11 बजे तक बीजेपी 85 सीटों पर आगे हैं, जबकि टीआरएस 35 सीटों पर आगे है। वहीं, AIMIM 17 सीटों पर आगे है। कांग्रेस सिर्फ 2 सीट पर आगे है।

साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी- डी अरविंद

बता दें कि तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, “BJP लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे। TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी। TRS और KCR पार्टी डरी हुई है। ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है। साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी। लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा। साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे। इस समय 150 सीटों वाली ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी 88 सीटों पर आगे है। वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद डी अरविंद ने कहा कि तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है। आपने लोकसभा चुनाव के नतीजे और फिर डब्बाका उपचुनाव और अब हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रुझाने देखें। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन यह टीआरएस को स्पष्ट संदेश है कि लोग बदलाव चाहते हैं।

Related posts

आयुर्वेद दिवस आज, पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो आयुर्वेद संस्थान

Hemant Jaiman

विश्व में सिर्फ हिंदू धर्म, बाकी सब संप्रदाय: RSS प्रमुख

Pradeep sharma

5 राज्यों में टीबी के मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी फ्रूट फ्लेवर्ड टैबलेट्स

Srishti vishwakarma