Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

भाजपा महासचिव का दावा, मुझे एमपी में कांग्रेस सरकार गिराने का मिला था न्यौता

kailash vijay vargis भाजपा महासचिव का दावा, मुझे एमपी में कांग्रेस सरकार गिराने का मिला था न्यौता

इंदौर। पूरे देश में एक नई बहस छेढ़ने वाले कैलाश विजयवर्गीज ने एक और दावा किया है जिससे कांग्रेसी खेमे में हलचल मच गई है। किसान आक्रोश रैली की शुरुआत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एमपी के सीएम कमलनाथ ने अपनों को ही डस लिया, सबको खत्म करन अपने बेटे नकुलनाथ को खड़ा कर दिया। कहा कि दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी मुझे मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए बुला रहे थे। लेकिन 99 पाप माफ, अभी हम सरकार नहीं गिराएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के सभी ओएसडी के पास पैसा गिनने के लिए मशीन है। पिछले दिनों में जितने तबादले मध्यप्रदेश में हुए हैं, उतने देश में कही नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी ने मुझसे कहा कि 25 लाख रुपए भी ले लिए और ट्रांसफर भी नहीं किया। रैली ढाई घंट की देर से शुरू हुई। कार्यकर्ता और किसान ट्रैक्टर पर सवार हो गए हैं और कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता-सांसद फूलों से सजे रथ पर सवार हो गए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बम और पिस्तौल वहां के राजनीतिक दलों के हथियार हैं। हमने वहां के लोगों को वादा किया है कि हम वहां शांति स्थापित करेंगे। ये बम की सरकार, बंदूक की सरकार, धमाकों की सरकार को हम खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एनआईए वहां जांच करें तो टीएमसी के नेताओं के घर से बड़ी मात्रा में बम बरामद होंगे।

Related posts

उत्तराखंड: 2022 के चुनावी रण को लेकर AAP ने कसी कमर, सैंकड़ो लोग हुए पार्टी में शामिल

Aman Sharma

UP News: बलिदान दिवस पर बलिया के दौरे पर सीएम योगी, शहीदों को देगें श्रद्धांजलि

Nitin Gupta

फेरा उल्लंघन मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Anuradha Singh