featured यूपी

कमल छोड़ साइकिल पर सवार हुए शिवशंकर पटेल, अखिलेश ने कही ये बात!

कमल छोड़ साइकिल पर सवार हुए शिवशंकर पटेल, अखिलेश ने कही ये बात!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले पूर्व राज्य मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सपा की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है। शिवशंकर सिंह पटेल के कई सहयोगी भी सपा में शामिल हुए हैं।

बता दें कि शिवशंकर सिंह पटेल लगातार तीन बार बांदा जनपद के बबेरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री भी थे। उन्हें भाजपा ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था।

इन साथियों के आने से मज़बूत होगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश

बता दें की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में शिवशंकर सिंह पटेल पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा की पार्टी को मज़बूत करने के लिए ऐसे ही जुझारू नेताओं की जरुरत है। शिवशंकर सिंह पटेल के आने से जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मज़बूत होगी।

वहीं अखिलेश का कहना है की पंचायत चुनाव में सपा को बेहतर परिणाम मिले और पार्टी अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी को कड़ा मुकाबला देगी। उन्होंने कहा है कि हम मजबूत हैं। चुनाव के साथ-साथ हम प्रशासन से भी लड़ेंगे।

Related posts

अष्ट धातु की मूर्ति चोरी मामले में मचा बवाल

kumari ashu

सोशल मीडिया पर लटकी तलवार, नियम लागू करने की डेडलाइन आज खत्म, मनमानी करने पर होगा एक्शन

Saurabh

Punjab के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में खोला ऑफिस, कहा मेरे सामने कोई चुनौती नहीं

Rahul