Breaking News यूपी

विकास व हिन्‍दुत्‍व के मुद्दे से हट नहीं सकती भाजपा: राधा मोहन सिंह

14 11 2020 radha mohan singh 21061079 विकास व हिन्‍दुत्‍व के मुद्दे से हट नहीं सकती भाजपा: राधा मोहन सिंह
  • विकास के मुद्दे पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा

बृजनन्दन

लखनऊ। केन्‍द्रीय कृषि मंत्री व उत्‍तर प्रदेश भाजपा (UP BJP) के प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने शनिवार को कहा कि विकास व हिन्‍दुत्‍व के मुद्दे से भाजपा (BJP) हट नहीं सकती। उन्‍होंने कहा कि योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में यूपी की भाजपा सरकार ने विकास का नया कीर्तिमान बनाया है। भाजपा 2022 में उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और दुबारा सत्‍ता में वापसी करेगी।

भारत खबर (bharatkhabar.com) से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार में जितना विकास के कार्य हुआ है उतना काम कभी नहीं हुआ। भाजपा सरकार में सरकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं। भाजपा ने कानून व्‍यवस्‍था (Law & Order) को दुरुस्त  करने के साथ ही भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने का काम किया है।

राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्‍यक्षों के बाद हमारे ब्‍लाक प्रमुख भी बडी संख्‍या में जीतकर आ रहे हैं। राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमारा स्‍पष्‍ट वैचारिक धरातल है जबकि आज अन्‍य राजनैतिक दलों में विचार शून्‍यता है।

लालू यादव के परिवार से नफरत करने लगे हैं लोग

बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से सांसद केन्‍द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार में लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार से लोग नफरत करने लगे हैं। वहां पर कोई लालू यादव का नाम लेना नहीं चाहता।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा व्‍यक्तिवादी पार्टी नहीं है। यह सपा-बसपा-कांग्रेस (SP-BSP-Congress) की तरह किसी परिवार की पार्टी भी नहीं है। यहां बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। भाजपा आदर्शों व सिधान्‍तों पर चलने वाली पार्टी है।

Related posts

आनंद एल राय के निर्देशन में बनेंगी वर्ल्ड चेस चैम्पियन की बायोपिक, जानें कौन हैं विश्वनाथ आनंद

Aman Sharma

बरेली: विधायक पप्‍पू भरतौल ने किया निर्माण कार्यों का शिलान्‍यास, कहा- भाजपा सरकार में हो रहा सर्वाधिक विकास  

Shailendra Singh

योगी के खिलाफ आईपीएस अधिकारी को ट्वीट करना पड़ा महंगा!

kumari ashu