featured देश

भारतीय जवानों की मौत को लेकर बीजेपी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आप-आरजेडी को न्योता नहीं

pm modi meeting aap भारतीय जवानों की मौत को लेकर बीजेपी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आप-आरजेडी को न्योता नहीं

भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। पीएम मोदी ने इस बैठक में आप और आरजेडी को न्योता नहीं दिया। इसको लेकर दोनों पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की है। दरअसल सरकार ने फैसला किया है संसद में जिस पार्टी के सदस्यों की संख्या 5 है उन्हीं को इस बैठक में बुलाया जाए। संसद में दोनों ही पार्टियों की सदस्यों की संख्या 5 से कम है। वहीं केंद्र सरकार का यह फैसला आम आदमी पार्टी और आरजेडी के गले नहीं उतर रहा है। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है, पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है।

बता दें कि उन्होंने कहा कि एक अजीब और घमंड वाली सरकार केंद्र में है। बीजेपी की अगुवाई वाली इतने अहम मुद्दे पर विपक्ष को बुलाना नहीं चाहती है।  पूरे देश में पार्टी के 4 सांसद हैं। संजय सिंह ने कहा कि आपात समय सभी पार्टियों को साथ लाना चाहिए। वहीं एक दूसरे आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी को नहीं बुलाया गया है। सभी लोगों से बात करने के बजाए बीजेपी गणितीय फॉर्मूले का इस्तेमाल कर तय कर रही है किससे बात की जाए और किससे नहीं।

https://www.bharatkhabar.com/congress-mla-arrived-to-vote-wearing-ppe-kit/

गौरतलब है कि लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस झड़प में 40 से ज्यादा चीन के भी सैनिक मरे हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि चीन ने भारत के 10 जवानों को हिरासत में ले लिया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। हालांकि इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related posts

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

mahesh yadav

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राजधानी पहुंचे

Rani Naqvi

उच्च शिक्षा परिषद की पांचवी बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की

Rani Naqvi