featured देश राज्य

भाजपा ने कांग्रेस पर किया वार, नोटबंदी पर देश को गुमराह कर रही कांग्रेस

sahnavaj husain भाजपा ने कांग्रेस पर किया वार, नोटबंदी पर देश को गुमराह कर रही कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस पर नोटबंदी के मुद्दे पर देश को ‘‘गुमराह’’ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि इस कदम से काला धन बैंकों में जमा हुआ, आयकर संग्रह में वृद्धि हुई और बिना लेखा जोखा वाले बेहिसाबी धन का लेखाजोखा हो सका ।

sahnavaj husain भाजपा ने कांग्रेस पर किया वार, नोटबंदी पर देश को गुमराह कर रही कांग्रेस

नोटबंदी की गिनाई सफलतांए

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि नोटबंदी की सबसे बड़ी सफलता यह है कि ‘अनएकाउंटेड मनी अब काउंटेड’ हो गया यानी बिना लेखा जोखा वाले बेहिसाबी धन का लेखाजोखा हो सका उन्होंने कहा कि इससे मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई करने में मदद मिली और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला।

भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि नवम्बर 2016 में की गई नोटबंदी के कारण काले धन का पता लगाने में मदद मिली और कई लाख संदिग्ध बैंक खातों को जांच के तहत लाने की पहल की गई । उन्होंने कहा कि आयकर नहीं भरने वाले 2.09 लाख से अधिक लोगों ने अपना रिटर्न दाखिल किया और कर संग्रह में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पांच लाख से अधिक मुखौटा कंपनियां बंद हो गईं।

ये भी पढ़ें-

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना,पूछा- कहां गया काला धन?

हुसैन ने कहा कि कर अदा न करने वालों की तादाद करीब करीब दोगुना हो गई है। इसके बावजूद कांग्रेस इस विषय पर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता हकीकत को समझती है। आरबीआई ने कहा था कि 500 और 1,000 रुपये के चलन से बाहर हुए 99.3 प्रतिशत नोट बैंकिग प्रणाली में वापस आ गये हैं। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है।

Related posts

क्या शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ने वाला है? बेसिक शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

Aditya Mishra

कियारा आडवाणी की इंटरनेट पर वायरल फोटो बिखेर रही जलवा, जानें कब होगी ‘इंदू की जवानी’ फिल्म रीलीज

Trinath Mishra

महाराष्ट्र के यवतमाल में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं की मौत, सीएम ने की मुआवजे की मांग

Rani Naqvi