featured देश

सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार

fhgffhgfh सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: सबरीमाला मंदिर का विवाद लगातार अब बढ़ता जा रहा है. लगातार लोग इसका विरोध कर रहें हैं. कल रात सीपीआई(एम) के विधायक एएन शमशीर के कन्नूर स्थित घर पर बम से हमला किया गया था। वहीं इस घटना के पीछे कथित तौर पर आरएसएस के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है।

सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार
सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार 

दरअसल यह घटना राज्य में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी हिंसा के बीच हुई है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीपीएम के पूर्व जिला सचिव पी शशि के घर और भाजपा के राज्यसभा सांसद वी मुरलीधरन के पैतृक घर पर भी स्वदेशी बम से आधी रात को हमला किया गया।

विधायक के देसी बम से हमला

विधायक के थल्लासेरी के नजदीक मडप्पीडिका स्थित घर पर देसी बम से हमला किया गया। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन एक पानी का टैंक और कुछ फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए। शमशीर का आरोप है कि आरएसएस के लोग इस हमले के पीछे हैं और संघ के बड़े नेता इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं।

आरएसएस का हाथ की आशंका!

थल्लासेरी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक घटना के समय घर में नहीं थे। उस समय वह सीपीआई(एम) और आरएसएस के नेताओं की एक शांति बैठक में हिस्सा ले रहे थे। थल्लासेरी में पिछले दो दिनों में सीपीआई(एम) के नेताओं के घरों पर हमलों की श्रृंखला को अंजाम दिया गया है और इसके पीछे आरएसएस का हाथ बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में 50 साल की दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में घुस कर भगवान अयप्पा के दर्शन किये थे. उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देने बाद पहली बार ऐसा हुआ था। राज्य एक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो चुका है।

Related posts

Viral Video: सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर, बोनट पर लादकर घूमता रहा युवक

Shailendra Singh

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत

Rahul

निर्भया गैंगरेप मामले के चार दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई

Rani Naqvi