featured शख्सियत

दुनिया को फोन में कैद करने वाले फेसबुक के जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी के अनकहे किस्से..

mark 1 दुनिया को फोन में कैद करने वाले फेसबुक के जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी के अनकहे किस्से..

दुनिया कितनी छोटी गई है इसका अंदाजा आप फेसबुक से लगा सकते हैं। आज के यूथ का सबसे फेवरेट सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक बन चुका है। फेसबुक न सिर्फ दो लोगों को जोड़ता है। बल्कि पूरी दुनिया एक छोटे से फोन में कैद किए हुए।

mark 2 दुनिया को फोन में कैद करने वाले फेसबुक के जन्मदाता मार्क जुकरबर्ग के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी के अनकहे किस्से..
लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक को बनाने का पहला आइडिया किसे आया और क्यों आया?आप में से काफी लोगों के दिमाग में मार्क जुकरबर्ग का चेहरा आ गया होगा।

जी हां फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग हैं। जिनका जन्मदिन 14 मई को होता है। यानि की आज उनका जन्मदिन है।

उनका जन्म 14 मई 1984 हुआ था और उन्होंने फरवरी 2004 में फेसबुक वेबसाइट की नींव रखी थी।

आज फेसबुक सभी के दिलों पर राज कर रही है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो फेसबुक का इस्तेमाल न करता हो।

चलिए आपको फेसबुक के बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के जन्म दिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अनकहे किस्से बताते हैं।

फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग आज 34 साल के हो गए हैं। वे 23 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे।

सोशल मीडिया कम्युनिकेशन के क्षेत्र में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए क्रांति लाई और आज की तारीख में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 210 करोड़ लोग यूज करते हैं।

उन्हें बचपन से ही कम्प्यूटर से काफी लगाव था। एक बार उनके पिता ने उन्हें C++ नाम की किताब तोहफे में दी थी जिसके बाद से ही प्रोग्रामिंग में उनकी रुचि बढ़ी। और आगे चलकर उन्होंने वो किया जो जिसके बारे में किसी न कल्पना तक नहीं की थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, हाईस्कूल में पढ़ते हुए भी मार्क जुकरबर्ग ने घर के पास के मर्सी कॉलेज में कम्प्यूटर ग्रेजुएट की क्लास ली। उनके माता-पिता ने उनके लिए एक कम्प्यूटर टीचर भी रखा था।

जब मार्क हाईस्कूल भी पार नहीं कर पाए थे तभी माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर किया लेकिन मार्क ने मना कर दिया।

2004 में हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘द फेसबुक’ नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे।

इसके बाद जुकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और वे अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे। फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए।

2010 में अमेरिका में मार्क जुकरबर्ग की लाइफ पर आधारित फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ भी रिलीज हो चुकी है।

‘टाइम’ मैग्जीन ने 2010 में उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ और ‘फोर्ब्स’ ने उन्‍हें ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट’ में 35वीं रैंक दी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, फेसबुक का ऑनर अपनी फोटो में ज्यादा लंबे दिखते हैं। वो सिर्फ इसलिए क्योंकि वो खास तरह के फोटो खिंचवाते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी की मार्क जुकरबर्ग को आंखों की बीमारी है। जिसकी वजह से रंगों को पहचान नहीं पाते इसलिए उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा है।

फेसबुक पर डाला लीक करने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुका है। जिसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग को पिछले साल लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी थी।

https://www.bharatkhabar.com/many-stories-related-to-the-life-of-bjps-fire-brand-leader-kailash-vijayvargiyas-birthday-special/
तो देखा आपने दुनिया को मुठ्ठी में करने वाले मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी कितनी रोमांचित हैं।

Related posts

लखनऊ पुलिस की दबंगई का मंजर,रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटा,वीडियो वायरल

rituraj

बाढ़ के हालातों को लेकर लालू ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

shipra saxena

उत्तराखंड के विकास में नाबार्ड बनेगा सहयोगी, नाबार्ड के चैयरमैन ने मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन

Samar Khan