मनोरंजन भारत खबर विशेष शख्सियत

जन्मदिन विशेषः रमेश सिप्पी के पास शोले बनाने के भी नहीं थे पैसे

ramesh जन्मदिन विशेषः रमेश सिप्पी के पास शोले बनाने के भी नहीं थे पैसे

नई दिल्ली। भारत को शोले जैसी लैंजडरी फिल्म देने वाले रमेश सिप्पी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहें हैं।उनकी जन्म 23 जनवरी 1947 को हुआ था।सिप्पी ने अपने करियर में शान, शोले, सीता और गीता जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।आईये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से-

ramesh जन्मदिन विशेषः रमेश सिप्पी के पास शोले बनाने के भी नहीं थे पैसे

 

रमेश सिप्पी अक्सर शोले के दिलचस्प राज खोलते हैं। एक बार इसी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शोले अगर आज के वक्त में बनती तो इसका बजट 150 करोड़ रुपए होता है।रमेश सिप्पी ने दिलीप कुमार का किस्सा याद करते हुए कहा कि जब दिलीप कुार ने एक फिल्म के लिए एक लाख रुपे फीस ली थी तो हर किसी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बंद होने वाली है।

रमेश सिप्पी ने बताया कि शोले बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त रुपए नहीं थे।सीता और गीता बनाने में 40 लाख रुपए लगे, लेकिन शोले बनाने में 3 करोड़ रुपए लगे थे।सिप्पी ने कहा कि स्टार कास्ट में 20 लाख का खर्चा आया था।आज के समय में 150 करोड़ की फिल्म में 100 करोड़ तो केवल स्टार कास्ट में लग जाते हैं।उनकी बनाई शोले आज भारतीय सिनेमा के चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं।

Related posts

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 24 वर्षीय मॉडल से किया था रेप, अब हुआ खुलासा

Trinath Mishra

संजय दत्त के कैंसर की खबरों के बीच रिलीज हुआ सड़क-2 का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Rani Naqvi

ममता बनर्जी का विधायक, बारह पार्षद भाजपा में शामिल, ममता बनर्जी चिंतित

bharatkhabar