मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन विशेषः करियर से ज्यादा शादी को लेकर चर्चा में रहे कबीर बेदी

kabir जन्मदिन विशेषः करियर से ज्यादा शादी को लेकर चर्चा में रहे कबीर बेदी

नई दिल्ली। बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर कबीर बेदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहें हैं।उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपना और भारत का नामम रोशन किया है।अपने करियर में उनकी सबसे ज्यादा चर्चा उनके लव लाइफ को लेकर रही।आईये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से-

kabir जन्मदिन विशेषः करियर से ज्यादा शादी को लेकर चर्चा में रहे कबीर बेदी

कबीर बेदी अपने करियर में फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे।उनकी शादी 1969 में प्रोतिमा गौरी से हुई थी जो की एक डांसर थीं, लेकिन परवीन बॉबी के साथ अफेयर ने जमकर सुर्खियां बटोर ली और ये शादी टूट गई।

उनकी दूसरी शादी ब्रिटीश मूल की फैशन डिजाइनर सुजेन हम्प्रेस से की और ये रिश्ता भी कुछ समय बाद टूट गया।कबीर की जिंदगी में एक बार फिर शादी का मौका आया और 1992 में उन्होंने टीवी प्रजेंटर निकी रिड्य से शादी की, लेकिन इसका भी अंत बाकी दोनों शादी की तरह तलाक पर खत्म हो गया।

इसके बाद कबीर बेदी ने चौथी शादी कर सबको चौंका दिया।उन्होंने अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर ने अपनी दोस्त परवीन दोसांझ के साथ शादी कर ली।कबीर अपनी चौथी बीवी से 29 साल बड़े हैं।

Related posts

बोल्ड दृश्यों से परहेज नहीं : राधिका आप्टे

shipra saxena

भारत की क्रांति के युवा चेहरे

Pradeep sharma

मोनालिसा का डायन लुक है बेहद ही ग्लैमरस, आज से आपके घर को लगेगी नजर

mohini kushwaha