HAPPY BIRTHDAY: इंडियन टीम के तीन खिलाड़ियों का जन्मदिन आज, मिल रही खूब बधाईयां

6 दिसंबर आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज इंडिया और ऑसट्रेलिया का मैच है. ये मैच निर्णायक होगा क्योंकि इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है. आज भारतीय टीम सीरीज कब्जाने के इरादे से सीडनी में मैदान में उतरेगी.
आज का दिन इसलिये भी भारत के लिये खास है, क्योंकि आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिवस होता है. इसमें से 3 खिलाड़ी तो ऐसे हैं अभी भी टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी हैं.
Wishing #TeamIndia trio of @Jaspritbumrah93, @imjadeja and @ShreyasIyer15 a very happy birthday. 🎂👏 pic.twitter.com/YAjXcnfcIT
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 27 साल के हो गए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं. पांचों में सबसे कम उम्र के श्रेयस अय्यर 26 साल के हो गए हैं. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरे शतक के साथ चमकने वाले करुण नायर 29 के हो गए, जबकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
जडेजा को दूसरे मैच में बल्लेबाजी करते हुए हिलाना झेलने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं. आरपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि करुण नायर पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.
खिलाड़ियों को मिल रही बधाईयां-
Today’s Date 6/12- Half Dozen , One Dozen.
And a day when nearly a dozen really wonderful cricketers were born.
Happy Birthday to @Jaspritbumrah93 ,@imjadeja , @ShreyasIyer15 , @karun126 , @rpsingh . Have a great life ahead boys !— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 6, 2020
Happy birthday @ShreyasIyer15 wish you all the happiness going forward
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 6, 2020