मनोरंजन

प्रेग्नेंट होने की अफवाह से चिढ़ गई बिपाशा, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

bipasha 1 प्रेग्नेंट होने की अफवाह से चिढ़ गई बिपाशा, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

मुंबई। हमारे देश में एक बार जब किसी की शादी हो जाती है तो लोगों को उनके घर में खुशखबरी सुनने की लबहुत जल्दी होती है चाहे वो आम परिवार हो या फिर सिलेब्रिटीज। हाल ही में बिपाशा बसु के प्रेग्नेंट होने की खबर इतनी ज्यादा सामने आई है कि बंगाली बाला गुस्सा हो गईं।

 

bipasha 1 प्रेग्नेंट होने की अफवाह से चिढ़ गई बिपाशा, ट्वीट कर निकाला गुस्सा

बिपाशा और करण की शादी ने कॉफी सुर्खियां बटोरी थी।इनकी शादी को अच्छा-खासा वक्त भी हो चुका है।ऐसे में अक्सर बिपाशा के मां बनने के कयास लगाए जाते हैं।हाल ही में बिपाशा को क्लीनिक के बाहर देखा गया था तब से इन अफवाहों ने आग पकड़ ली थी।

बिपाशा के प्रेग्नेंट होने की खबर इतनी बार सामने आई है कि अब उन्हें भी इस अफवाह पर गुस्सा आ गया है।बिपाशा ने ट्वाट कर लिखा कि कार के अंदर मैंने अपना बैग अंदर रखा और लोगों को लग रहा है कि मैं प्रेग्नैंट हूं। अब इन बातों से चिढ़ लगती है।शांति बनाए रखें ये तभी होगा जब हम चाहेंगे।

Related posts

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला से तोड़ी डील, नहीं करेंगे अब पान मसाला का विज्ञापन

Kalpana Chauhan

ब्रूना अब्दुल्ला का टॉपलेस फोटोशूट हो रहा है वायरल

mohini kushwaha

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, इस शख्स ने बताई वजह

Vijay Shrer