यूपी

सीएम के आदेश पर नगर पालिका में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन

878 सीएम के आदेश पर नगर पालिका में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन

मेरठ। सीएम के आदेशो का असर इस कदर हो रहा है, कि अब मेरठ के मवाना की नगर पालिका कर्मचारियों की हाजरी के मामले में, प्रदेश की सबसे पहली नगरपालिका बन गई है, जी हां सी एम् योगी आदित्यनाथ ने 27 तारिख को घोषणा की थी कि जगह बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए, और अधिकारियो व कर्मचारियों की हाजिरी मशीन से की जाए, तो आज मेरठ की मवाना नगरपालिका ने इसकी शुरुआत कर दी है।

878 सीएम के आदेश पर नगर पालिका में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन

बता दें कि अधिकारियां और कर्मचारियों की कार्यालयों में समय से और उपस्थिति के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को घोषणा की थी कि सभी विभागों में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाए, और सभी की हाजरी इसी मशीन से की जाए, ये मशीन रियाल टाइम अटेंडेंस सिस्टम होता है, इसमें अधिकारियो और कर्चारियों के आने व जाने का सही समय कैद हो जाता है, और साथ ही अगर कोई भी विभाग में छुट्टी करेगा तो उसका भी रिकॉर्ड मशीन में देखा जा सकेगा।

इस घोषणा के बाद कई विभागों में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के सीने पर सांप जरूर लेटते दिख रहे है, जो समय से अपने दफ्तर में नही जाते या छुट्टी मरकर अपने प्राइवेट काम करते है, ऐसे सरकारी मुलाजिमों पर नकेल कसने के लिए ही सीएम ने ये सिस्टम लगाने के आदेश दिए थे। लेकिन मेरठ की मवाना नगरपालिका ने इसका खुलकर स्वागत किया और आज इस मशीन को लगाकर सभी अधिकारियो कर्मचारियों की हाजरी ली गई, इससे कही न कही काम भी ज्यादा होगा और अधिकारी कर्मचारी जनता को भी बेहतर सुविधा दे पाएंगे, सबसे पहले मेरठ के मवाना की नगरपालिका ने मशीन लगाई है और पदेश की सबसे पहली ऐसी नगरिपालिका बना गई है जिसमे मशीन से हाजरी होगी।

rp shanu bharti सीएम के आदेश पर नगर पालिका में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन -शानू भारती

 

 

Related posts

गोरखपुर के अधिकतर ब्‍लॉकों पर बवाल, आपस में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता

Shailendra Singh

मुलायम सिंह यादव को 82वें जन्मदिन की बधाई देने घर पर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह

Neetu Rajbhar

थर्राया कासगंज, 30 घंटे में चार लोगों की हत्या से मचा बवाल

rituraj