featured यूपी

जल्द ही मिलेगी दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन, केंद्र ने कंपनी के साथ किया ये बड़ा समझौता

जल्द ही मिलेगी दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन, केंद्र ने कंपनी के साथ किया ये बड़ा समझौता

लखनऊः देश में कोविड 19 वैक्सीन की किल्लत के बीच केंद्र सरकार ने एक राहत देने का काम किया है। केंद्र ने हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से एक बड़ी डील फाइनल कर दी है। केंद्र ने 30 करोड़ डोज वैक्सीन बनाने का टेंडर दिया है।

जानकारी के अनुसार वैक्सीन निर्माण का काम अगस्त से शुरू हो जायेगा और सितंबर से मार्केट में उपलब्ध हो जायेगी। बता दें कि कंपनी 30 करोड़ डोज अगस्त से दिसंबर के बीच बनाकर तैयार करेगी। केंद्र ने इसके लिए कंपनी को 1500 करोड़ रुपए देने का करार किया है। यानि एक खुराक वैक्सीन के लिए 50 रुपए चुकाने होंगे। केंद्र ने कंपनी को 30 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट भी किया है।

वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज के ट्रायल में मिले सकरात्मक रिजल्ट के बाद अब कंपनी तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल कर रही है। ये वैक्सीन आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और इसकी खास बात ये है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के बाद ये दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन होगी।

Related posts

कर्नाटकःबीजेपी विधायक के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड,कहा जब तक जिंदा हूं रामदास को नहीं छोड़ूंगी

mahesh yadav

सोनम कपूर आठ मई को कर रही हैं शादी, यहां पढ़िए शादी की सारी डिटेल्स

rituraj

शोपियां में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडे का अंतिम संस्कार, शोक में परिवार

Rani Naqvi