featured Breaking News देश

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के गवाह बनेंगे बिम्सटेक के राष्ट्र अध्यक्ष, 30 मई को होगा शपथ ग्रहण

bimstec countries मोदी के प्रधानमंत्री बनने के गवाह बनेंगे बिम्सटेक के राष्ट्र अध्यक्ष, 30 मई को होगा शपथ ग्रहण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा संघाई कॉरपोरेशन संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि रहे मॉरीशस के राष्ट्रपति को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया है। पिछली बार 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो तब सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।
लेकिन इस बार बिम्सटेक को आमंत्रित किया गया है जिससे साफ होता है कि पाकिस्तान को इस बार आमंत्रित नहीं किया गया है। बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन’ (BIMSTEC) बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीप देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन है।
इस संगठन में सात देश हैं, जिनमें दक्षिण एशिया से बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल व श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया से म्यांमार व थाईलैंड शामिल हैं. इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दूसरी बार भी हिस्सा नहीं ले पायेंगी क्योंकि मंगलवार से उनका तीन देशों का दौरा शुरू हो रहा है।
सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री ए के एम मुजामिल हक इस समारोह में शिरकत करेंगे क्योंकि वह बांग्लादेश सरकार के सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।

Related posts

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

rituraj

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने यूटूब म्युजिक नाम एक खास एप किया लॉन्च, फ्री यूजर्स बोले ऐसा मत करो

Rani Naqvi

क्यो करते हैं लोग चार धाम यात्रा ,कब से हुई शुरुआत-जाने

mohini kushwaha