featured दुनिया

अमेरिकी संसद में तालिबान के दोस्तों की खोज को लेकर बिल पास, पाक को भारत पर शक

2018 3image 21 40 45005707001 ll अमेरिकी संसद में तालिबान के दोस्तों की खोज को लेकर बिल पास, पाक को भारत पर शक

अमेरिकी संसद में ऐसा बिल पास हुआ है जिसको लेकर पाकिस्तानी संसद में विपक्ष सवाल पूछ रहा है। इस बिल में रिपब्लिकन सीनेटरों ने इस बिल में आफगानिस्तान पर तालिबन के कब्जे को लेकर कहा कि इसमें पाकिस्तान की भूमिका को दर्शाया जाए। पाकिस्तान की सीनेट में विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता और विदेशी मामलों की स्टैंडिंग कमिटी की चेयरपर्सन शेरी रहमान ने कहा है कि यह पाकिस्तान विरोधी बिल है और अगर पास होता है तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध का रास्ता तैयार हो सकता है।

111123085117 sherry rehman02 304x171 afp nocredit अमेरिकी संसद में तालिबान के दोस्तों की खोज को लेकर बिल पास, पाक को भारत पर शक

बता दें कि भारत में पाक के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित का कहना है कि इस बिल को लेकर पाक को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ये बिल पास हुआ तो पाक को डरने की जरूरत है। क्योंकि इस बिल के पास होने से पाकिस्तान में स्थिति खरबा हो सकती है। रहमान का कहना है कि पाक पहले से ही अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिक जाने से संकट झेल रहा है। बता दें कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के 22 सीनेटरों ने इस बिल को पेश किया है. रहमान ने कहा कि पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान को लेकर जो कुछ झेल रहा है, वैसा पहले भी कभी नहीं हुआ। शेरी रहमान ने कहा कि इस बिल में सीधे पाकिस्तान को निशाने पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विरोधी सेंटिमेंट बढ़ रहा है. शेरी रहमान ने कहा कि बिल के सेक्शन 202 में पाकिस्तान का नाम लिया गया है और कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार और वहाँ के नॉन स्टेट फोर्स की अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान को मदद करने की भूमिका की समीक्षा की जाए। इसमें 2001 से 2021 के बीच पाकिस्तान की सरकार के मूल्यांकन की बात भी शामिल है।

sherry rehman 2533961 835x547 m अमेरिकी संसद में तालिबान के दोस्तों की खोज को लेकर बिल पास, पाक को भारत पर शक

वहीं शेरी रहमान का कहना है कि ”साफ़ कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार ने तालिबान को मदद की पहुँचाई है लेकिन यह निराशाजनक है कि हमारी संसद इसे लेकर बिल्कुल सक्रिय नहीं है कि सामूहिक रूप से इस आरोप से लड़ें।”अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े से पहले और बाद में पाकिस्तान की भूमिका की जाँच के लिए अमेरिकी सीनेट में प्रस्तावित बिल पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज़ से कहा कि रिपब्लिकन ने ये बिल राष्ट्रपति बाइडन पर प्रेशर बनाने के लिए पेश किया है. क़ुरैशी ने कहा कि अमेरिका में पाकिस्तान विरोधी सक्रिय हैं और हमें इसे अच्छी तरह से जानते हैं।

Related posts

इलाहाबाद में महापौर बीजेपी प्रत्याशी विजय की ओर

Rani Naqvi

यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

bharatkhabar

25 लाख से अधिक पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटा लखनऊ

Shailendra Singh