Breaking News featured देश

मोदी, आंग सान सू के बीच द्विपक्षीय वार्ता

Modi and saann मोदी, आंग सान सू के बीच द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां म्यांमार की स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। सू की भारत के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर आई थीं। बुधवार को उनके दौरे का अंतिम दिन है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी और सू की की फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ष्पूरब से हमारी पुरानी मित्र, साझा प्रगति की पार्टनर। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद हाउस में सू की का स्वागत किया।

modi-and-saann

मोदी और सू की के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। सू की ने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इस साल मार्च में म्यांमार में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सू की का यह पहला भारत दौरा है।सू की सोमवार को राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं। इससे पहले रविवार को उन्होंने गोवा में ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।सू की के दौरे से पहले अगस्त में म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने भारत का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि म्यांमार के विकास के लिए भारत कटिबद्ध है। विदेश मंत्री आंग सान सू की के नई दिल्ली दौरे के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। मोदी ने सू की के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अपने संबंधों को कृषि, नवीन ऊर्जा व विद्युत क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाने पर सहमत हैं।”म्यांमार के साथ नई दिल्ली के मजबूत विकास सहयोग कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए मोदी ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता से कहा कि भारत आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार है।

उन्होंने कहा, “चूंकि आप म्यांमार को एक आधुनिक व समृद्ध राष्ट्र बनाना चाहती हैं, इसलिए भारत व उसकी मित्रता आपके साथ पूरे समर्थन व एकजुटता से खड़ा रहेगा।हाल ही में सैन्य शासन से उबरकर लोकतांत्रिक राष्ट्र में तब्दील हुए पड़ोसी देश के साथ भारत के सुरक्षा सहयोग पर मोदी ने प्रकाश डाला। दुनियाभर में लोकतंत्र के प्रतीक के रूप में पहचान रखने वाली सू की ने सैन्य जुंता के खिलाफ देश का नेतृत्व किया।

 

Related posts

अभी तक नहीं शुरू हुई सीबीआई जांच, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

Pradeep sharma

लखनऊः कहीं आपका सैनिटाइजर भी तो नकली नहीं? शोध में हुआ बड़ा खुलासा

Shailendra Singh

CWC की बैठक में इन नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, मई में होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

Aman Sharma