featured बिहार

बिहार: 31 मई तक रद्द की गईं सभी डॉक्टर्स-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

nitish बिहार: 31 मई तक रद्द की गईं सभी डॉक्टर्स-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। वहीं बिहार में भी कोरोना के केस में तेजी आ रही है, और हर रोज कोरोना के नए रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इन सभी मामलों को देखते हुए  नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। जिसके बाद बढ़ते मामलों को देखते हुए आदेश जारी किया गया कि सभी डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स 31 मई तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही और क्वारंटीन सेंटर्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पटना में कोरोना का कहर

वहीं राजधानी पटना में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 522 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 56,614 पहुंच गई है। जिसे देखते हुए नीतीश सरकार ने अहम फैसला लिया है।

इसके मुताबिक पटना के रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिससे संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा सके, और जो भी यात्री कोरोना संक्रमित मिले उसे एंबुलेस के जरिए आइसोलेशन सेंटर भेजा जाए। जिसके लिए 75 टीमें बनाई गई हैं।

‘बाहर से आने वालों पर रखें नजर’

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि कोरोना के मामले तेजी के साथ क्यों बढ़ रहे हैं। बाहर से कौन राज्य में आ रहा है, जो लोग बाहरी राज्यों से बिहार आ रहे हैं उन पर खास नजर रखी जाए। उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा पिछली साल के आधार पर कोरोना को हराने की रणनीति तय की जाए। वहीं कोरोना की टेस्टिंग में भी किसी तरह की लापरवाही नहीं हो।

बढ़ाए जा रहे 100-100 बेड

वहीं पटना के एम्स में 18 मेडिकल स्टूडेंट्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद  सेनिटाइजेशन का काम पूरा कर बेरिकेडिंग कर दी गई है। और अब ऑनलाइन पढ़ाई की बात कही जा रही है। डीएम के मुताबिक जिले के आईसोलेशन सेंटर्स में बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। फिलहाल यहां 500 बेड हैं जिन्हें बढ़ाकर 1000 किया जा रहा है।और अनुमंडल लेबल पर 100-100 बेडों का आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा।

Related posts

कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म, पीएम बोले दिल की दूरी खत्म करना चाहता हूं

pratiyush chaubey

सीएम केजरीवाल और अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक खत्म, लिए गए ये अहम फैसले

Rani Naqvi

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, WTC फाइनल में रोहित-बोल्ट का मुकाबला होगा जबरदस्त

pratiyush chaubey