बिहार

पाॅलिथिन और प्लास्टिक के खिलाफ खुला अभियान

no to plastic पाॅलिथिन और प्लास्टिक के खिलाफ खुला अभियान

भागलपुर। पॅालीथीन व प्लास्टिक के विभिन्न सामानों के प्रयोग से मनुष्य तथा पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भागलपुर में पॅालीथिन मुक्त अभियान चलाया गया है। यह आयोजन आर्ट अॅाफ लिविंग और जेएस एजुकेशन के संयुक्त ततत्वावधान में किया गया।

no to plastic पाॅलिथिन और प्लास्टिक के खिलाफ खुला अभियान

अभियान की शुरुआत खलीफाबाग चौक पर आयोजित सभा से हुई। इसमें एसएसपी मनोज कुमार, मेयर दीपक भुवानियां, उप मेयर प्रीति शेखर और फादर वर्गीज ने अभियान को जनहित में चलाया और लोगों से सहयोग की अपील की। सभा के बाद आर्ट ऑफ लिविंग और जेएस एजुकेशन के कार्यकर्ता डीएन सिंह रोड से लोहपट्टी होते हुए सब्जी मंडी तक गए।

दुकानदारों को और चाय बेचने वालों को प्लास्टिक कागज का ठोंगा, कप का इस्तेमाल करने की सलाह दी साथ ही सब्जी विक्रेताओं के पास जाकर उन्हें पॅालीथीन बेग की जगह कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस मौके पर एसएसपी मनोज कुमार ने कहाइ कि इस अभियान में हर किसी को अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए। वहीं जेएस एजुकेशन के राजीव कान्त मिश्रा ने कहा कि इस अभियान के जरिए भागलपुर को पॅालिथीन मुक्त बबनाया जाएगा।

Related posts

बिहार के पटना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना, दादा करता था नाबालिग पोती का रेप

Rani Naqvi

फिर से रुझानों में नीतीश सरकार आगे, लेकिन बदल सकती है तस्वीर!

Hemant Jaiman

कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन, काम से निकाले गए मजदूर पैदल गांव जाने के लिए मजबूर

Rani Naqvi