बिहार

नीतिश कुमार नहीं लेंगे “मोदी हराओ, देश बचाओ” रैली में हिस्सा

nitish kumar नीतिश कुमार नहीं लेंगे "मोदी हराओ, देश बचाओ" रैली में हिस्सा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को गुजरात में पाटीदार आरक्षण आन्दोलन के प्रणेता हर्दिक पटेल की प्रस्तावित “मोदी हराओ, देश बचाओ” रैली में शामिल होने के लिए गुजरात जाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है।

जदयू सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश चुनाव में व्यस्तता के कारण गुजरात जाने के फैसले को कुमार ने फिलहाल टाल दिया है और इसकी जानकारी हार्दिक पटेल को दे दी गयी है। गौरतलब है कि गत दिसबंर को नीतिश कुमार ने हार्दिक पटेल के बिहार दौरे पर मुलाकात की थी। इस दौरान हार्दिक ने नीतिश कुमार को पाटीदार आरक्षण आन्दोलन में हिस्सा लेने का आमंत्रण दिया था।

nitish kumar नीतिश कुमार नहीं लेंगे "मोदी हराओ, देश बचाओ" रैली में हिस्सा

सीएम नीतीश कुमार ने इसमें शामिल होने की हामी भी भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नीतीश कुमार उस रैली में हिस्सा नहीं लेंगे। नीतीश ने हार्दिक पटेल की रैली में शामिल होने से इनकार कर दिया है। हाल में प्रकाश पर्व के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने गुजरात में सीएम रहते हुए पूर्ण शराबबंदी लागू की थी।

बता दें कि हार्दिक पटेल 2017 के चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं जदयू नेता केसी त्यागी के मुताबिक यदि पटेल 11 मार्च के बाद रैली का आयोजन करते हैं तो उसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Related posts

2015-16 में बिहार ने झेला 12,061 करोड़ का राजकोषीय घाटा

kumari ashu

मुखौटा कंपनियों के जरिए लालू की बेटी मीशा ने खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी!

kumari ashu

नीतीश कुमार : जिन्हें शराब पीना है वे बिहार छोड़कर चले जाएं

Anuradha Singh