बिहार

जेल में बंद पप्पू यादव का न्यायालय में बयान दर्ज

bihar 15 जेल में बंद पप्पू यादव का न्यायालय में बयान दर्ज

पटना। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर मुकदमे के सिलसिले में जेल में बंद जन अधिकार पार्टी के संयोजक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र पर गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया। सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच पप्पू यादव को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी की अदालत में बृहस्पतिवार को पेश किया जहां उन्होंने पटना पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ दाखिल किये गये शिकायती मुकदमे में अपना बयान दर्ज करवाया।

bihar 15 जेल में बंद पप्पू यादव का न्यायालय में बयान दर्ज

इस मामले में पप्पू यादव ने नगर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली शिब्ली नोमानी, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा, पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम और अवर निरीक्षक पीरबहोर गुलाम गौस को नामजद अभियुक्त बनाया है। सांसद ने अपने मुकदमे में नामजद पुलिस अधिकारियों के अलावा सौ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना-प्रदर्शन स्थल और दक्षिण मंदिरी स्थित उनके आवास में जबरन प्रवेश कर मारपीट एवं गाली-गलौज करने तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी ।

Related posts

नैनो कार में रखा विदेशी शराब का जखीरा बरामद

kumari ashu

नियोजित शिक्षकों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने दिया ”समान काम समान वेतन” का अधिकार

Breaking News

बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयरियां शुरू, अमित शाह आज करेंगे वर्चुअल रैली

Rani Naqvi