featured बिहार

बिहार में कोरोना की तेज रफ्तार, एक्शन में आई राज्य सरकार

corona virus 1 बिहार में कोरोना की तेज रफ्तार, एक्शन में आई राज्य सरकार

देश में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बिहार में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,999 मामले सामने आए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के अनुसार राज्य में 80 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 से ज्यादा हो गई है।

पटना में सबसे ज्यादा मामले

राज्य में सबसे ज्यादा 1197 मामले पटना से सामने आए हैं। इसके अलावा गया में 184, भागलपुर में 161, मुजफ्फरपुर में 141, बेगूसराय में 102, नालंदा में 91, सीवान में 87, सहरसा में 75, सारण में 67, गोपालगंज में 65, जहानाबाद में 59, मुंगेर में 54, दरभंगा में 41, रोहतास में 23 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

बिहार सरकार ने गाइडलाइन की जारी

बढ़ते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि श्राद्ध में केवल 50 लोग और शादी विवाह के कार्यक्रम में 250 लोगों को शामिल करने की इजाजत हैं। वहीं बसों में क्षमता से आधी सवारी बैठाने की इजाजत दी गई है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक सुनिश्चित करेंगे कि कार्यस्थल, धार्मिक स्थल, होटेल, रेस्टोरेंट आदि का संचालन दिशा-निर्देश के तहत ही हो।

रोजगार को लेकर तैयारी में जुटी है सरकार

कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के बिहार आने की फिर से संभावनाएं हैं। ऐसे में सरकार अपने स्तर पर रोजगार को लेकर भी तैयारी में जुटी है। प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी विभागों से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश हैं।

Related posts

Swachh Bharat: PM मोदी ने हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया के साथ लगाई झाड़ू, VIDEO किया शेयर

Rahul

रामवीर प्रधान हत्याकांड: पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Saurabh

शीला दीक्षित होंगी यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार

bharatkhabar