बिहार featured

बिहार पुलिस दारोगा बहाली परीक्षा- परिणाम घोषित यहां देखे

Untitled 15 बिहार पुलिस दारोगा बहाली परीक्षा- परिणाम घोषित यहां देखे

नई दिल्ली। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से पुलिस भर्ती का लिखित परिणाम घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार की रात को दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बता दे कि बिहार पुलिस में 1717 पदों के पर दारोगा के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें 29,359 अभ्यर्थी सफल हुए है। अब सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा ली जाएगी। रिक्तियों के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। इसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी होगा।

Untitled 15 बिहार पुलिस दारोगा बहाली परीक्षा- परिणाम घोषित यहां देखे

बिहार में लालटेन-ढिबरी के दिन गए, हर घर को मिलेगी बिजली

बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आये थे। 11 मार्च और 15 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसके लिए सूबे में 708 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इनमें तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थी शामिल हुए। 68 हजार 268 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी थी। प्रारंभिक परीक्षा में 1,70,406 अभ्यर्थियों ने 30 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं, जबकि 1,79,482 अभ्यर्थी 30 फीसदी भी अंक नहीं ला सके
हम आपको नीचे एक लिस्ट दे रहे है जिसमे सफल अभ्यर्थियों की सूची आप तक पहुंचा रहे हैं।

सफल अभ्यर्थियों की सूची

page6 बिहार पुलिस दारोगा बहाली परीक्षा- परिणाम घोषित यहां देखे

Related posts

हिमाचल प्रदेश: राहुल की रैली से पहले पार्टी में कलह जारी, वीरभद्र सिंह होंगे CM चेहरा ?

Pradeep sharma

रघुराम राजन ने बढ़ते ‘एनपीए’ को लेकर संसद की समिति को भेजा जवाब, UPA सरकार को बताया जिम्मेदार

mahesh yadav

Congress UP Jodo Yatra: आज सहारनपुर से शुरू होगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा

Rahul