featured बिहार

बिहार: टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी पहल, लोगों को मिला आकर्षक इनाम

bihar बिहार: टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी पहल, लोगों को मिला आकर्षक इनाम

कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है। जिसे लेकर सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है। जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के कटिहार जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां वैक्सीन लगावाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई।

टीकाकरण को बढ़ावा देने की अनोखी पहल

दरअसल टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ये अनोखी पहल की गई है। जहां वैक्सीन लगवाने वालों को गिफ्ट दिया जा रहा है। बताया गया कि ये पहल सामाजिक कार्यकर्ता मंजूर खान द्वारा की गई है। नगर निगम के पार्षद ने अपने वार्ड में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘टीका लगाओ इनाम पाओ’ का आयोजन किया। जिसके बाद से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

टीका लगवाने वालों के लिए इनाम

कटिहार जिले के वार्ड नंबर-45, भट्टा टोला डेहरिया में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप लगाया गया था। प्रशासन की तरफ से टीका लगवाने वालों के लिए इनाम रखा गया, और लकी ड्रा के आधार पर इनाम की घोषणा की गई। वहीं डीएम उदयन मिश्र, जिला इम्युनिटाइजेशन ऑफिसर डॉ डीएन झा ने वैक्सीन लगवाने वालों को इनाम दिया।

वहीं पहले इनाम में कलर टीवी और दूसरे इनामों में साइकिल, पंखा, घड़ी, लंच बॉक्स जैसे उपहार दिए गए। डीएम ने खुद जीतने वालों को इनाम देकर सम्मानित किया। अधिकारियों की इस पहल के बाद बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Related posts

मोदी सरकार का दावा, MSME को दिये 21000 करोड़, वित्त मंत्री ने जताया संतोष

Shagun Kochhar

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी को हुआ कोरोना, लोगों से की दुआ की दरख्वास्त

Rani Naqvi

भारत दो दिन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बना,अफगानिस्तान को पदार्पण में मिली हार

mahesh yadav