featured क्राइम अलर्ट देश बिहार

Bihar News: होमवर्क न करने पर टीचर ने बच्चे को छत से फेंका, घायल, आरोपी अरेस्ट

crime Bihar News: होमवर्क न करने पर टीचर ने बच्चे को छत से फेंका, घायल, आरोपी अरेस्ट

Bihar News: बिहार में एक टीचर की क्रूरता सामने आई है। दरअसल मोतिहारी में एक बच्चा होमवर्क बनाकर स्कूल नहीं पहुंचा तो शिक्षक ने उसे छत से फेंक दिया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 120 अंक उछला, निफ्टी 18 हजार के पार

बीते दिन का है मामला
जानकारी के अनुसार ये मामला गुरुवार यानी 25 मई का है। जहां कल्याणपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आयुष कुमार ने होमवर्क न करने पर शिक्षक ने उसे को छत से फेंक दिया। वहीं घटना के बाद बच्चे का इलाज कराया गया है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है।

बच्चे को मोतिहारी सदर अस्पताल किया रेफर
गुरुवार को जब इस घटना की भनक बच्चे के अभिभावक को लगी तो वे स्कूल पहुंच गए। यहां से पहले बच्चे को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टर सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी टीचर किया गिरफ्तार
इस मामले पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। बच्चे के पिता चंद्र भूषण यादव ने नामजद आवेदन दिया है। इस पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related posts

shipra saxena

दोहरा खेल खेलने वाले भरोसेमंद ओएसडी को सिद्धू ने निकाल बाहर किया

Vijay Shrer

बहनोई ने घर पर रहने से मना किया तो पेट्रोल छिड़क कर जिंदा ही जला दिया

bharatkhabar