Bihar: पटना में डेंगू अब कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में केवल पटना 221 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले हैं। अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 3155 हो गई है।
ये भी पढ़ें :-
Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान आज, 9800 डेलीगेट्स डालेंगे वोट
वहीं एक की मौत हो गई। बिहार में बढ़ते डेंगू के खतरे को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

डेंगू के रोकथाम के लिए विशेष हेल्थ टीम का गठन
पटना में डेंगू के रोकथाम के लिए विशेष हेल्थ टीम का गठन किया गया है। पटना की विशेष निगरानी की जा रही है।
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि राजधानी में फॉगिंग की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है।
वहीं, बीते दिन तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान से पटना शहर में डेंगू से बचाव के लिए सघन छिड़काव और एंटी लार्वा स्प्रे के लिए 100 बड़े वाहनों और 380 मोटरसाइकिलों को पटना के गांधी मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।