featured बिहार

बिहार: चिराग पासवान का चाचा पशुपति पर हमला, कहा LJP कोटे से बने मंत्री तो जाऊंगा कोर्ट

chirag and paras बिहार: चिराग पासवान का चाचा पशुपति पर हमला, कहा LJP कोटे से बने मंत्री तो जाऊंगा कोर्ट

खबर है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री के बीच हुई मुलाकात के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं। तो दूसरी ओर बिहार की राजनीति में एक बार फिर चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

चाचा पशुपति पारस पर कसा तंज

दरअसल खबर है कि पशुपति पारस को मोदी मंत्रीमंडल का हिस्सा बनाया जा रहा है। जिसको लेकर चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चाचा पशुपति पारस पर हमला किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि उन्हें मंत्री बनाया जाए। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए इतनी बदनामी जो ली है।

चिराग ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

यहा नहीं चाचा पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की अटकलों के बीच चिराग ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री न बनाया जाए। अगर उन्हें मंत्री बनाना है तो एक निर्दलीय सांसद के रूप में मंत्री बनाया जाए। अगर LJP कोटे से उन्हें मंत्री बनाया गया तो हम कोर्ट जाएंगे।

LJP कोटे से एकमात्र सांसद मैं- चिराग

चिराग ने कहा कि LJP केंद्र में NDA का हिस्सा है। अगर LJP कोटे से किसी को मंत्री बनाना है तो उसका एकमात्र सांसद चिराग पासवान यानी मैं हूं। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस को LJP कोटे पर केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है। क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।

नीतीश सरकार पर बोला हमला

वहीं नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए चिराग ने कहा मेरे शब्दों को लिख लीजिए। इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जदयू के नेता दुआ करें कि मंत्रिमंडल विस्तार न हो। नहीं तो जदयू में पहला ब्रेकडाउन होगा।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अधिकारों में कटौती के बाद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की

Rani Naqvi

चीन में बनी वैक्सीन का दावा झूठा, तुर्की की शोध में आया नतीजा, जानें पूरा मामला

Aman Sharma

UP Budget 2023 : योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने पेश किया 2.0 का दूसरा बजट

Rahul