बिहार देश राज्य

चारा घोटाला -दुमका केस में लालू यादव दोषी

9419bbe2 2a74 4cd7 9985 2038769416d4 चारा घोटाला -दुमका केस में लालू यादव दोषी

नई दिल्ली।चारा घोटाला में रांची सेंट्रल जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चौथे मामले में आज फैसला आ गया हैं बता दे कि कई बार फैसले की तारिक के चलते फैसला आने में समय लग रहा था लेकिन आज फैसला आ गया हैं जिसमें अरुण कुमार , अजीत वर्मा और क्रष्ण कुमार मिश्रा को दोषी करार दिया गया हैं  साथ ही पूर्व सीएम जग्गनाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया हैं। और लालू यादव पर भी फैसला आ गया हैं जिसमें उन्हे दोषी करार दिया गया है। बता दे कि रांची की विशेष अदालत की ओर से फैसला आया हैं । जिसमें दुमका ट्रेजरी केस में भी लालू यादव को दोषी करार दिया गया हैं

9419bbe2 2a74 4cd7 9985 2038769416d4 चारा घोटाला -दुमका केस में लालू यादव दोषी

लालू यादव इन दिनो काफी बीमार चल रहे हैं और कल लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां कई लोग उनकी हालत का जायजा लेने पहुंचे थें। बता दे कि तीन दिनों से हॉस्पिटल में होने की वजह से वह रांची कोर्ट में पेश नहीं होंगे। बता दे कि लालू यादव पेरिएनल एब्सिस की बीमारी से पीड़ित है। उनके मलद्वार में जख्म हो गया है। इसके अलावा उन्हें डायबीटीज और हाइपर टेंशन भी है। उन्हें डॉक्टरों ने खिचड़ी, रोटी, हरी सब्जी, दाल और दही लेने की सलाह दी है। इससे पहले शनिवार को ही चारा घोटाले के चौथे मामले में फैसला आने वाला था जिसे टाल दिया गया था।

लालू यादव के लजा पर बहस

चारा घोटाला मामले के चौथे यानि दुमका केस में आरोपी पाए जाने वाले लालू यादव पर फैसला आ गया हैं जिसमें उन्हें दोषी करार दिया गया अब इस फैसले पर बहस 21 22 और 23 मार्च को सुनवाई होगी।

चारा घोटाला मामला
चारा घोटाला मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा हैं। इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो को साढ़े तीन साल की जेल और 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद लालू के पास हाई कोर्ट से जमानत लेने का विकल्प था जिसके आधार पर लालू ने झारखंड हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी।

Related posts

जानिए: पांच सालों में कितने भारतीयों को मिली पाकिस्तानी नागरिकता

Rani Naqvi

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

bharatkhabar

डायरी में डिस्टर्ब हूं, कहीं जा रहा हूं लिखकर लापता हुए DPI के डिप्टी डायरेक्टर, जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma