बिहार featured

लालू प्रसाद को नहीं मिली बेल, मायूस हुए राजद

Untitled 54 लालू प्रसाद को नहीं मिली बेल, मायूस हुए राजद

नई दिल्ली। चारा घोटाले मामलें में दोषी करार दिए जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सजा काट रहे हैं। बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से जमानत के लिए आवेदन दिया गया था। को शुक्रवार को जमानत नहीं मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्य और कार्यकर्ताओं की बीच में मायूसी छा गयी हैं। सभी इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि लालू यादव को कोर्ट की ओर से बेल मिल जायेगी।

Untitled 54 लालू प्रसाद को नहीं मिली बेल, मायूस हुए राजद

10 सर्कुलर रोड हो या पार्टी का प्रदेश कार्यालय, सभी की निगाह रांची से मिलने वाली खबर पर थी। बता दे कि राजद के कार्यकर्ताओं कीओर से लालू यादव की जमानत की खुशी बांटने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। राजद विधायक शक्ति सिंह ने बताया कि लालू जी राजद ही नहीं पूरे बिहार के अभिभावक हैं। उनकी गैर मौजूदगी सभी को खल रही है। आज जमानत याचिका पर सुनवाई थी।

हम लोगों को पूरी उम्मीद थी कि कोर्ट दया दिखाते हुए जमानत दे देगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम मायूस जरूर हैं लेकिन उम्मीद है कि चार मई को अच्छी खबर आयेगी। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव संजय यादव, सचिव प्रमोद कुमार राम, भाई अरुण का कहना था कि खुशियां बांटने की तैयारी थी लेकिन हमें मायूसी मिली।

Related posts

क्या अब राजीव गांधी को मुद्दा बनाने पर तुले मोदी, बोफोर्स के बाद INS विराट का मामला

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 105वां जन्म दिवस पर कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

Neetu Rajbhar

पाटनः छात्रों की झड़प ने लिया उग्र रूप, लोगों ने वाहनों को लगाई आग

kumari ashu