बिहार featured

जानकी नवमी पर सीएम नीतीश कुमार का जन जन को संदेश

df जानकी नवमी पर सीएम नीतीश कुमार का जन जन को संदेश

नई दिल्ली। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की ओर से अहम कदम उठाए जा रहे है। इसी सराहनीय कदम के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मां जानकी की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। जानकी नवमी पर मंगलवार से पुनौरा धाम पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिल दिये जाने का परिणाम है कि आज गांव-गांव से बालिकाओं का झुंड स्कूल के लिए निकलता है।

df जानकी नवमी पर सीएम नीतीश कुमार का जन जन को संदेश

नीतीश कुमार ने कहा कि लड़की के जन्म लेने पर सरकार की ओर से लड़की के माता-पिता के खाते में दो दो हजार रुपये जमा करा रही है। एक वर्ष के बाद बच्ची के नाम आधार कार्ड बन जाने पर हजार रुपये और मिलेंगे। इस तरह से एक बच्ची के स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान तक सरकार 54 हजार एक सौ रुपये दे रही है।

बता दे कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि मां जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी है। यह बात सब जानते है कि अकाल पड़ने पर राजा जनक ने हल चलाया था। उसी दौरान मां सीता का प्रकटीकरण हुआ था। इससे पूर्व सीएम ने पुनौरा धाम पर मंदिर में मां जानकी की पूजा भी की. फिर मंदिर परिसर में आम का एक पौधा लगाया। वहां से कथावाचन स्थल पर पहुंचे। श्री कुमार ने जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। महोत्सव कार्यक्रम में श्री कुमार ने सबसे पहले जगतगुरु का अभिनंदन किया। फिर जानकी की धरती को नमन किया।

महिलाओं की मांग पर शराब बंदी
शराबबंदी पर बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मंच से जगद्गुरु ने भी शराबबंदी का समर्थन किया है। आशा है कि जानकी की धरती से जगद्गुरु का संदेश जन-जन तक जायेगा और साथ ही कहा कि महिलाओं की मांग पर ही शराब बंद कराई गई है।

Related posts

48 घंटे में 7 हत्याओं से दहला प्रयागराज, जानिए कैसे हुईं वारदातें

Shailendra Singh

महाकाल मंदिर में रंगपंचमी पर राजाधिराज भगवान महाकाल ने टेसू के फूलों से बने रंग से खेली होली

Rani Naqvi

असम में भूस्खलन होने से 20 लोगों की मौत, कई लोगों के घायल होने की खबर

Rani Naqvi