बिहार

 बिहारः जागो हिन्दुस्तान पार्टी ने पटना में किया थाली पीटो आंदोलन

 बिहारः जागो हिन्दुस्तान पार्टी ने पटना में किया थाली पीटो आंदोलन

बिहारः जागो हिन्दुस्तान पार्टी आज पटना के गर्दनी बाग में थाली पीटो आंदोलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर अपनी गुस्सा का इजहार किया। आपको बता दें कि यह आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या सागर की अगुवाई में किया गया। इस दौरान विद्या सागर ने कहा की आज पूरा बिहार तेजी से निराशा की तरफ बढ़ रहा रहा है।

 

 बिहारः जागो हिन्दुस्तान पार्टी ने पटना में किया थाली पीटो आंदोलन
बिहारः जागो हिन्दुस्तान पार्टी ने पटना में किया थाली पीटो आंदोलन

इसे भी पढ़ेंःहिंसक हुआ किसान आंदोलन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज और छोड़े आंसू गैस के गोले

जानकारी के मुताबिक विद्या सागर कई बार नीतीश कुमार की सरकार से नाराजगी जता चुके हैं। आंदोलन के दौरान उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से बिहार की कोई भी सरकार ने इस बारे में नहीं सोचा कि युवाओं को बिहार में रोज़गार कैसे मिले? इसके लिये किसी सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। आज बिहार का हर एक युवा रोज़गार के लिये दर दर की ठोकरें खा रहेा है।

विद्या सागर ने कहा कि जागो हिन्दुस्तान पार्टी सरकार से मांग करती है की बेरोजगारों को रोज़गार दो नहीं तो 3000 रूपए बेरोजगारी भत्ता दो। वहीं वृद्धा पेंशन जो 400 रूपए हैं उसे बढ़ाकर 1000 रूपए किया जाय। गौरतलब है कि इस आंदोलन में हिंदुस्तान पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों भी मौजूद रहे।

Related posts

बिहार सरकार के फैसले को लालू ने बताया निराशाजनक, सरकार पर कसा तंज

Breaking News

Bihar News: होमवर्क न करने पर टीचर ने बच्चे को छत से फेंका, घायल, आरोपी अरेस्ट

Rahul

उपचुनाव जीत पर लालू का बयान-लालटेन और धधकेगी

mohini kushwaha