featured देश बिहार राज्य

बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मामला

तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में अपना नाम घसीटने का आरोप लगाते हुए बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने आज तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। शहरी विकास मंत्री और विधानसभा में मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले शर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरि प्रसाद की अदालत में अपनी शिकायत दर्ज करायी है। इस मामले पर 29 अगस्त को सुनवाई हो सकती है।

 

tejaswi बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मामला

 

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर लेफ्ट-आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद
मुजफ्फुरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के ऊपर फेंकी गई स्याही

बता दें कि बीजेपी विधायक ने पिछले महीने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा था। तेजस्वी यादव ने सुरेश शर्मा पर आश्रय गृह की 34 लड़कियों के यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था।

 

सुरेश शर्मा ने कहा है कि उनका नाम इस स्कैंडल में इसलिए घसीटा जा रहा है क्योंकि वह स्थानीय विधायक हैं। उनका ब्रजेश ठाकुर से कोई संबंध नहीं है। इस बीच तेजस्वी यादव ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह इस पर जोर देने से इसलिए डर रहे हैं क्योंकि सुरेश शर्मा बीजेपी के नेता है और वह केंद्र में सत्ता में है।

 

ये भी पढें:

शेल्टर होम कांडःविपक्ष की लगातार मांग के बाद मंजू वर्मा का मंत्री पद से इस्तीफा
केंद्रीय मंत्री पर रेप का मामला दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

 

By: Ritu Raj

Related posts

आज से दिल्ली में नर्सिंग स्टाफ का आंदोलन, आउटसोर्स भर्ती का किया विरोध

Rahul

मेरठ: राज्यमंत्री सुनील भराला की अपील, प्रशासन का दें साथ- कोरोना हारेगा हम जीतेंगे

pratiyush chaubey

सीएम योगी पर हो सकता जानलेवा आतंकी हमला, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

mahesh yadav