featured बिहार राज्य

बिहार सरकार ने दिया मृतको के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों के 50-50 हजार देने का निर्देश

99107ef9 ebf8 4975 8ad7 8b6caa41b8db बिहार सरकार ने दिया मृतको के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों के 50-50 हजार देने का निर्देश

पटना। मुख्यमंत्री ने सहदेई बुजुर्ग स्टेषन के पास सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया,।
दुर्घटना में मृत 6 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैषाली जिले के सहदेई बुजुर्ग स्टेषन के पास सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 6 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईष्वर से प्रार्थना की है।

99107ef9 ebf8 4975 8ad7 8b6caa41b8db बिहार सरकार ने दिया मृतको के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों के 50-50 हजार देने का निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देष पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं और रेलवे के साथ समन्वय कर राहत कार्य का अनुश्रवण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगां के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईष्वर से कामना की है। राज्य सरकार ने सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान तथा घायलों के समुचित इलाज के लिये 50-50 हजार रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देष दिया है।

atish बिहार सरकार ने दिया मृतको के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों के 50-50 हजार देने का निर्देश अतीश दीपंकर

Related posts

गौतम ने लगाए AAP सरकार पर ‘गंभीर’ आरोप, कहा- ‘आप’ ने भगाया ऑक्सीजन

mahesh yadav

बच्ची के चॉकलेट मांगने पर सौतेली मां ने दी भयानक सजा

Vijay Shrer

भाजपा सरकार बनते ही अपराध मुफ्त हुआ यूपी : रामचन्द्र यादव

Shailendra Singh