featured बिहार

बिहार: रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 10 मिनट के लिए रोकी गई ट्रेन

WhatsApp Image 2021 06 20 at 12.39.28 बिहार: रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 10 मिनट के लिए रोकी गई ट्रेन

अतीश दीपंकर, संवाददाता

कहलगांव: पूरे देश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर पानी भर गया है तो कहीं सड़कों पर मलवा आ गया है। वहीं ताजा मामला रेलवे स्टेशन उल्टा पुल के नीचे का है, जहां रेल ट्रैक पर पानी भर जाने से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा।

10 मिनट रुकी वनांचल एक्सप्रेस

इस संबंध में कहलगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंडल ने कहा कि बाजार का पानी आ जाने से रेल ट्रैक में पानी आ गया था। हालांकि फिलहाल निकाल दिया गया है। अभी कोई ट्रेन बाधित नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 मिनट के लिए ही वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन रुकी थी।

फिर खड़ी हो सकती है समस्या !

उन्होंने कहा कि बाजार के नाला का पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाता है, जिसके कारण ऐसा हुआ। उनसे जब पूछा गया कि अभी बरसात का समय चल रहा है, और भी कई दिन बारिश हो सकती है। ऐसे में फिर पानी आ गया तो, जिसपर उन्होंने कहा बारिश आने के बाद ये समस्या हो सकती है। हालांकि समस्या ना हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है।

Related posts

SC ने खारिज की PIL , 1 फरवरी को ही पेश होगा बजट

shipra saxena

सेना प्रमुख बिपिन रावत से बोली महबूबा, डंडे से नहीं निकलेगा हल

shipra saxena

आज ही के दिन संसद पर हुआ था हमला, गई थी नौ लोगों की जान

Shagun Kochhar