featured बिहार

Tejashwi Yadav Became Father: तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी, पत्नी राजश्री यादव ने दिया बच्चे को जन्म

FsMvvyNWwAAFXCZ Tejashwi Yadav Became Father: तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी, पत्नी राजश्री यादव ने दिया बच्चे को जन्म

Tejashwi Yadav Became Father: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बच्चे को जन्म दिया है। यह जानकारी उनकी बहन रोहिणी रोहिणी आचार्य ने दी है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 57,500 के पार

एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने भी इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

तेजस्वी यादव के पिता बनने पर रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट कर खुशी जताई। लिखा- “बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है।”

एक ट्वीट में लिखा- “आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।”

एक अन्य ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, ”भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे। मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏। मन सुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके।

Related posts

जाट आरक्षण दूसरा दिनः रविवार की तुलना में दिखे कम लोग

Rahul srivastava

राहुल गांधी वीवीआईपी जगह बैठने के लायक नहीं है, हमने उन्हें सम्मान दिया: बीजेपी

Rani Naqvi

कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंचा देश,600 से ज्यादा शहरों में नहीं हुई कोई मौत

Yashodhara Virodai