वायरल देश राज्य

बिहार अपडेट बिहार मे  बिहार 231 नए संक्रमित मिले

uttrakhand 4 बिहार अपडेट बिहार मे  बिहार 231 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुकवार को जारी कोरोना की गई  रिपोर्ट में बिहार के 231 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ बिहार में कोरोना के कुल मामले 10914 हो गए हैं। 6 लोगों की मौत हो गई है।कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है।
 रिपोर्ट के हिसाव से नए संक्रमित मिल:
 औरंगाबाद – 8,
 बेगूसराय – 13,
भागलपुर – 16, पूर्वी चंपारण -14,
 गया – 7, 
जमुई – 2,
 कैमूर -1,
 किशनगंज -1,
 लखीसराय – 2,
 मधेपुरा – 2,
नालंदा -9,
 पटना -48,
 पूर्णिया -7, 
मधुबनी -3,
 मुंगेर -6, 
मुजफ्फरपुर -32, ,
 रोहतास – 3,
 सहरसा -15,
 शेखपुरा -1,
 शिवहर -3,
 सीतामढ़ी -2,
सीवान -19 
पश्चिमी चंपारण में 17 ।
अबतक 23 जिलों में 231 नए संक्रमित मिले।
इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक 8211 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.25 फीसदी हो गयी। राज्य में अभी 2619 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि कोरोना संक्रमित 84 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

केंद्र सरकार आधार कार्ड को गरीबों के कल्याण के बजाय जासूसी यंत्र के रूप में उपयोग ले रही: कांग्रेस

Rani Naqvi

नेतन्याहू भारतीय दौराः कल गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आज इन समझौतों पर हो सकती है वार्ता

Vijay Shrer

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे कोरोना टेस्ट, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से की थी मुलाकात

Rani Naqvi