बिहार राज्य वायरल

बिहार अपडेट बिहार मे  385 नए संक्रमित मिले

Covid 19 New Scientist बिहार अपडेट बिहार मे  385 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी कोरोना की गई  रिपोर्ट में बिहार के 385 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ बिहार में कोरोना के कुल 12525 मामले हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 98 हो गयी है।

मंगलवार को अरवल में 2, अररिया में 3, बाँका में 11, भागलपुर में 27, भोजपुर में 7, बक्सर में 4, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 30, गोपालगंज में 3, जमुई में 2, जहानाबाद में 8, कैमूर में 1, कटिहार में 24, खगड़िया में 2, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 25, मुंगेर में 30, मुजफ्फरपुर में 15, नालंदा में 2, नवादा में 7, पटना में 56, पूर्णिया में 4, रोहतास में 2, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 8 और सारण में 14, शेखपुरा में 10, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 19, सुपौल में 21, वैशाली में 2 और पश्चिमी चंपारण में 3 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक 9338 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74.55 फीसदी हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

Related posts

फॉरेस्ट लैंड मामला: बीजेपी मंत्री बृजमोहन की पत्नी को लेकर नया खुलासा

Rani Naqvi

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का पीएम पर तंज, ‘आप छाती ठोकना बंद कर दें’

Pradeep sharma

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

Rani Naqvi