featured बिहार

बिहार: पांच साल बाद सीएम नीतीश फिर शुरू करने जा रहे हैं जनता दरबार, जानिए वजह

nitish बिहार: पांच साल बाद सीएम नीतीश फिर शुरू करने जा रहे हैं जनता दरबार, जानिए वजह

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए कुछ खास करने जा रहे हैं। जिसके लिए सीएम ने 12 जुलाई की तारीख तय की है। दरअसल जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम पांच सालों बाद फिर शुरू हो रहा है। जिसके तहत बिहार की जनता अब सीधे अपनी परेशानी सीएम नीतीश को सुना सकेगी।

12 जुलाई से जनता दरबार की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 12 जुलाई से जनता दरबार की शुरुआत होगी। और हर सोमवार को मुख्यमंत्री से लोग आमने-सामने बैठकर अपनी समस्या और शिकायत करेंगे। जिसे ऑनस्पॉट लोगों की समस्याओं के निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को दिया जाएगा।

मेरी इच्छा थी जनता दरबार करने की- सीएम

सीएम ने कहा कि जो मेरी इच्छा थी जनता दरबार करने की, वो मैं अब करूंगा। दो टेन्योर तक जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कार्यक्रम बंद करने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि ये कार्यक्रम होना चाहिए, ये अच्छी पहल है। इसलिए चुनाव के बाद मैंने इसको दोबारा शुरू करने का एलान किया था।

लोगों को गाड़ी की सुविधा दी जाएगी

सीएम नीतीश ने कहा 12 तारीख से मैं ये कार्यक्रम करूंगा। पुराने तरीके को ही अपनाया जाएगा। चूंकि कोरोना का दौर है, इसलिए आने वाले लोगों को जिला स्तर से गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिनों पहले मुख्यमंत्री ने खुद भी जनता दरबार स्थल का मुआयना किया था।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया ने सिंधु को दी बधाई

bharatkhabar

INDvSL 1st ODI: धवन की कप्तानी पारी, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से रौंदा

Shailendra Singh

सातवें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी, सरकार के साथ नहीं बनी बात

Hemant Jaiman