featured देश बिहार

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल हेने के लिए नीतीश कुमार आएंगे पटना से दिल्ली

bihar, cm, nitish kuma, opposition, pm, dinner, pranab mukharjee

नई दिल्ली। बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बीच बढ़ रही दूरियो के बीच नीतीश कुमार की पीएम मोदी से करीबियां देखने को मिल रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्तमान मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शनिवार को दी जा रही पार्टी में शामिल होने पटना से दिल्ली आएंगे। पार्टी का आयोजन दिल्ली के हैदराबाद हाउस में किया गया है नीतीश कुमार विपक्ष के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो पीएम मोदी की ओर से दी जा रही पार्टी में शामिल होने आएंगे।

bihar, cm, nitish kuma, opposition, pm, dinner, pranab mukharjee
pm modi and cm nitish kumar

सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को डिनर में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक अधिकतर मुख्यमंत्रियों का कहना था कि डिनर में शामिल होने के लिए उनका राजधानी आने का कोई क्रार्यक्रम नहीं है। वहीं, कुछ का कहना है कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं प्राप्त हुआ है। सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन शनिवार को आयोजित एक पार्टी मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं, लेकिन वह डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगे। नीतीश कुमार के अलावा जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी डिनर में शामिल हो सकते हैं। यह दोनों पार्टियां ही एनडीए में बीजेपी की सहयोगी हैं।

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में पीएम मोदी की ओर से दी जा रही फेयरवेल डिनर में शामिल होंगे। इसके अलावा बिहार जेडीयू के अध्यक्ष बशिष्ठ नारायम सिंह ने नीतीश के फेयरवेल में शामिल होने की पुष्टि की है। जबकि नीतीश कुमार की पार्टी में मौजूदगी के बाद नीतीश कुमार की बीजेपी से करीबी की अटकलें लगाई जाने लगी है, वह भी ऐसे समय जब नीतीश और लालू की पार्टी आरजेडी के बीच जुबानी जंग जारी है। त्यागी ने कहा, “नीतीश कुमार और प्रणब मुखर्जी के बीच खास रिश्ता है। यहां तक तक कि जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे, उन्होंने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। दोनों के बीच के रिश्ते किसी से छुपे नहीं हैं।

Related posts

मोहन भागवत के बाद अब अमित शाह को भी नहीं मिली पश्चिम बंगाल में जगह

Pradeep sharma

यूपी के कई IAS कोरोना संक्रमित, सात जिलों के अस्‍पतालों में ओपीडी सेवा बंद

Shailendra Singh

ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं ब्राह्मण सेवा संघ ने किया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ

Neetu Rajbhar