featured Breaking News देश बिहार राज्य

Bihar Election: अब गले ना मिल सकेंगे नेता जी, आदेश जारी

Bihar Election
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

बिहार विधानसभा चुनावों Bihar Electionकी तैयारियां जोरों शोरों पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तरफ से चुनावों में भारी मतों के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं। बिहार की रणभूमि में बड़े-बड़े दिक्कत नेता सियासी दलों से टिकट लेकर विजय पताका लहराने के लिए उतर रहे हैं। इसी के चलते वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर गृह विभाग ने अपनी अहम गाइडलाइंस जारी की हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य है।

बिहार विधानसभा चुनाव

बताते चलें कि गृह विभाग में बिहार में होने वाले विस चुनावों Bihar Election के लिए विश्व व्यापत बीमारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपनी अहम गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसमें  गृह विभाग द्वारा  यह आदेश दिए गए हैं कि आगामी और चुनावों में सभी कार्यकर्ता व सभी  मतदान कर्ताओं को  कोरोना संक्रमण बीमारी से बचने के लिए  नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।  सभी मतदाताओं को व रैलियों में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है। इसी के साथ शारीरिक दूरी का भी पालन करना पड़ेगा। कोई भी नेता चुनावी सभाओं में आपस में ना तो हाथ मिला सकेगा और ना ही एक दूसरे के गले में सकेगा। गृह विभाग का कहना है कि यह निर्णय तेजी से फैल रहे  कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Bihar Vidhan Sabha Chunav
गृह विभाग ने अपने सख्त आदेश जारी करते हुए यह बताया है कि किसी भी खुले स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। चुनावी सभाओं में  वह रैलियों में 200 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं है।

इसी के साथ साथ गृह विभाग का कहना है कि सियासी दलों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। आप सभी को  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर, मास्क आदि की सुविधा अवश्य प्रदान करें। बताते चलें कि गृह विभाग का कहना है कि जहां पर सभा आयोजित की जाएगी उस स्थान की सफाई व स्वच्छता का ध्यान उन्हीं पार्टी कार्यकर्ताओं का होगा।

अपनी गाइडलाइंस जारी करते हुए यह बताया कि बिहार में जो चुनाव Bihar Election होंगे उन्हें तीन चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण के चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे। द्वितीय चरण के चुनाव 3 नवंबर को होंगे। और तृतीय चरण 7 नवंबर को पूर्ण कराया जाएगा। इसी के चलते चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा। जिसमें  यह पता चलेगा कि किस पार्टी ने विजय प्राप्त की है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बिहार चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य में 106526 मतदान केंद्र  बनाए हैं। जहां मतदाताओं की संख्या  लगभग 72927396 है। गृह विभाग का कहना है कि सभी मतदाताओं को  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी बनाए रखने की विशेष आवश्यकता है।  अन्यथा उन्हें मतदान नहीं करने दिया जाएगा।

Related posts

राम मंदिर निर्माण को देखने अयोध्या पहुँचा संतों का जत्था

Shailendra Singh

स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में बीजेपी से जुड़े 8 नेताओं पर केस दर्ज

rituraj

LIVE: 2019 लोकसभा चुनाव हमारी जात की अगली चुनौती

Rani Naqvi