बिहार featured

बिहार में लालटेन-ढिबरी के दिन गए, हर घर को मिलेगी बिजली

Untitled 14 बिहार में लालटेन-ढिबरी के दिन गए, हर घर को मिलेगी बिजली

नई दिल्ली। भारत में बिजली की पहुंच को लेकर जहां वर्ल्ड बैंक ने भारत की सराहना की है तो वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है नीतीश ने कहा कि हमें खुशी है कि जैसा हमने बिजली को लेकर कहा था वो हमने पूरा किया। पटना में बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार मौजूद थे जहां उन्होंने कहा कि सात निश्चय के अंतर्गत एक निश्चय किया था कि हर इच्छुक परिवार के घर तक बिजली पहुंचानी है।

Untitled 14 बिहार में लालटेन-ढिबरी के दिन गए, हर घर को मिलेगी बिजली

समस्या का तुरंत समाधान कर किया काम

हर घर तक बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग ने अन्य विभागों की मदद से ऐसे घरों का आंकड़ा उपलब्ध कराया और उस पर तेजी से काम किया गया। जब हम यात्रा पर निकले तो लोगों से उसके बारे में जानकारी ली और साथ में रहे हमारे अधिकारियों ने इस काम में आ रही दिक्कतों का तुरंत समाधान किया।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और इस विभाग के मंत्री ने यह संकल्प लिया है कि दिसंबर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी, इससे हम एक और निश्चय प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक बचे 26 लाख घरों में से 8 लाख से ज्यादा घरों में बिजली पहुंच गई है। जून 2018 तक 14 लाख घरों तक बिजली पहुंच जाएगी

बिहार के इस मॉडल की हुई  प्रशंसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में बिजली मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार के इस मॉडल की प्रशंसा की गई और भारत सरकार ने पूरे देश में इसे सौभाग्य योजना के नाम से लागू किया। उन्होंने कहा कि सात निश्चय में से एक निश्चय राज्य के सभी घरों में बिजली देना शामिल है।
नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बिजली की उपलब्धता से लोगों के चेहरे पर खुशियां आई हैं।

लोगों को निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति हो रही है। ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है। हाल ही में रेहल गांव में ऑफ ग्रिड विद्युत आपूर्ति देखने का अवसर मिला। सोलर पावर और विंड पावर के क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत है।

हमारी योजना को केंद्र सरकार ने किया लागू

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है, विद्युत के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। हमारी योजना को केंद्र सरकार ने लागू किया है, इससे खुशी की बात और क्या होगी। बिजली की जिन योजनाओं में केन्द्र सहायता दे रही है, उससे जो बचत होगा, उसका उपयोग ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के नेटवर्क में किया जाएगा। लोगों से अपील करता हूं कि जरूरत भर ही बिजली की खपत कीजिए।

Related posts

लखनऊ: पति के साथ जा रही महिला से बदसलूकी, वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

कोरोना के बढ़ते मरीजों पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल दिल्ली LG से  करेंगे बात

Rani Naqvi

भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

shipra saxena